दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली | Delhi…- भारत संपर्क

0
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली | Delhi…- भारत संपर्क

दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. अब आगे भी राजधानी की जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा मिलती रहेगी. सरकार ने कहा है कि दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली अगले साल तक मिलती रहेगी. इसके अलावा 400 यूनिट तक आधा बिल का भुगतान करना होगा. इसके अलावा वकील और 1984 दंगा पीड़ितों को मुफ़्त बिजली 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.

कीमतों में पहले हुई थी बढ़ोतरी

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने देश की राजधानी में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों को लेकर कुछ दिन पहले एक आदेश जारी किया था, जिसके तहत दरें बढ़ाने की अनुमति दी गई थी. उसके तहत सबसे अधिक इजाफा BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) की दरों में देखा गया था, जो 9.42% थी. उसके बाद BSES राजधानी पावर लिमिटेड BRPL) की दरों में 6.39% की बढ़त हुई थी. सबसे कम नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की दरों में इजाफा हुआ था, जो 2% का था. टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) ने कोई बढ़ोतरी नहीं की थी.

अभी क्या है हाल?

हाल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली सरकार हर महीने 200 यूनिट बिजली फ्री मुहैया करा रही है. वहीं 201 से लेकर 400 यूनिट बिजली बिल पर आधे दर पर पेमेंट करना होता है. एनबीटी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में करीब 58 लाख बिजली कंज्यूमर्स हैं, जिनमें से 47 लाख को सब्सिडी मिलती है. इनमें से 30 लाख ऐसे हैं जिनका मंथली बिल जीरो आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क| B Tech Admission: यूपी में बीटेक की 70 हजार सीटें खाली, अब बिना JEE-CUET दाखिला…| मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसा ये बल्लेबाज, मंडराया 5 साल के बैन का खतरा – भारत संपर्क| Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क