Delhi NCE Weather: दिल्ली-NCR धूल भरी आंधी का कहर, जगह-जगह गिरे ओले; हो रही… – भारत संपर्क

दिल्ली-NCR में तेज-आंधी तूफान के बाद हो रही बारिश.
दिल्ली-NCR में बुधवार शाम अचानक बादल मौसम का मिजाज बदल गया. दिन भर तेज गर्मी और उमस के बाद देर शाम को अचानक तेज हवा के साथ ओले गिरे. इस तेज हवा और बारिश से दिल्ली-NCR के ट्रैफिक पर ब्रेक लगा दी. विजय चौक पर तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं. सड़कों पर सफेद पत्थर गिरे दिखाई पड़ रहे हैं. फिलहाल सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई है. जगह-जगह जाम लगा हुआ है.
धूल के गुबार में किसी को कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा. आंधी के चलते जगह-जगह फ्लेक्स बोर्ड और होर्डिंग भी गिरी हैं, लेकिन किसी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है. NCR के नोएडा में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. नोएडा के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है. जगह-जगह अंधेरा छाया हुआ है. पेड़ों के गिरने की बात सामने आ रही है.
दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत भले मिली हो, लेकिन तेज आंधी से नोएडा के सेक्टर-15 में दुकान में लगे हुए बड़े होर्डिंग गिर गए. एक बड़ा होर्डिंग पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल पर गिरा. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ.
#WATCH उत्तर प्रदेश: दिल्ली-NCR में मौसम में अचानक बदलाव के चलते नोएडा सेक्टर 10 से धूल भरी आंधी देखने को मिली। pic.twitter.com/gXjf77wCgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
NCR वालों को गर्मी से मिली राहत
बता दें कि काफी समय से दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी पड़ रही थी. दिन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा लोगों को खासा परेशान कर रही थी. दिन में लोग अपने-अपने घरों में कैद रहते थे. जरूर काम होने पर शाम को निलकते थे. वहीं बुधवार शाम पहले तो तेज आंधी-तूफान आया, फिर ओले गिरने और तेज बारिश हुई. बारिश के चलते मौसम काफी सुहाना हो गया. लोग बारिश में भीगते भी दिखाई दिए.
बता दें कि दिल्ली-NCR के इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर में भी तेज आंधी-बारिश आई. गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. नोएडा में मूसलाधार बारिश जारी है. तेज बारिश से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. बागपत में तेज आंधी-तूफान के बाद ओलावृष्टि हुई.
गाजियाबाद में तेज आंधी-तूफान में गिरे पेड़
हरियाणा के करनाल के कई हिस्सों में आंधी के साथ भारी बारिश हुई. मेरठ में तूफान, तेज हवाओं के साथ बिजली गरज रही है. मुरादाबाद में भी भीषण आंधी-तूफान के साथ बारिश जारी है. गाजियाबाद में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. कई जगहों पर पेड़ और होर्डिंग्स गिरे.