3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क

0
3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क

आज का मौसम
कभी कोहरा, कभी बारिश… दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज अचानक ही बदल जा रहा है. शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं, रविवार को सड़कों पर कोहरा कम दिखा, लेकिन सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है, जोकि अगले दो दिन 15 जनवरी तक रहेगा. दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को दिल्ली के न्यूनतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुछ ऐसा ही मौसम 15 जनवरी को भी रहेगा. हालांकि, 16 जनवरी से तापमान में हल्की बढ़ोतरी के साथ सड़कों पर कोहरा भी कम दिखेगा. 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 18 जनवरी तक कुछ ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

#WATCH | Delhi | Homeless people take refuge in night shelter homes in the national capital as winter’s chill further intensifies in Northern India.
(Visuals from night shelter home in Sarai Kale Khan) pic.twitter.com/OYlB4OpJFT
— ANI (@ANI) January 12, 2025

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक चक्रवात दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसके प्रभाव में 13-15 जनवरी के दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का अनुमान है. वहीं, 13-16 जनवरी के दौरान केरल में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है. ओले भी गिर सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कैसा रहेगा मौसम?
14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से 16-18 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख वर्षा के साथ बर्फबारी की संभावना है. 15-18 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में छिटपुट वर्षा का अनुमान है. 15 और 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
राजस्थान-पंजाब और हिमाचल में बढ़ेगी ठंड
13 से 14 जनवरी को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना. पश्चिमी राजस्थान और पंजाब में 13 जनवरी को शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई. सिरमौर, सराहन, रोहड़ू , नाहन औऱ मनाली में बारिश हुई. वहीं, रविवार को पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सुबह में बारिश हुई. रविवार को चंडीगढ़ में 18.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus आज होंगे भारत में लॉन्च, देखते ही देखते बदल… – भारत संपर्क| सैफ अली खान का क्रिकेट करियर बनने से पहले क्यों हो गया बर्बाद, जबकि पिता रह… – भारत संपर्क| 3 दिन तक कोहरे में लिपटी रहेगी दिल्ली, इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर… – भारत संपर्क| क्या वैक्सिंग के बाद आपकी भी स्किन हो जाती है ड्राई? अपनाएं ये टिप्स| छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटन – भारत संपर्क न्यूज़ …