दिल्ली की टीम ने WPL की पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, गुजरात को फिर मिली … – भारत संपर्क

0
दिल्ली की टीम ने WPL की पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, गुजरात को फिर मिली … – भारत संपर्क

दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को हराया. (फोटो- pti)
विमेंस प्रीमियर लीग के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स की टीम से हुआ. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक आसान जीत हासिल की. ये इस सीजन में दिल्ली की तीसरी जीत है और वह पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, गुजरात जायंट्स को सीजन की तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में जेस जोनासेन दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं.
दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के चलते गुजरात जायंट्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाने दिए. इस दौरान भारती फूलमाली ने नाबाद 40 रन की पारी खेलकर खराब शुरुआत करने वाली गुजरात जायंट्स को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इनके अलावा डिएंड्रा डॉटिन ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखा पांडे, मारिजैन कप्प और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं, तितास साधु और जेस जोनासेन को 1-1 सफलता मिली. बता दें, गुजरात जायंट्स ने 60 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही फूलमाली ने 29 गेंद में दो छक्के और चार चौके लगाकर टीम को 100 रन तक पहुंचाने में मदद की.
दिल्ली ने आसानी से चेज किया टारगेट
दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार गेंदबाजी के बाद जेस जोनासेन के अर्धशतक की मदद से गुजरात जायंट्स को 29 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी. कप्तान मेग लैनिंग की टीम ने 15.1 ओवर में चार विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की, जिसमें जोनासेन ने 32 गेंद पर नाबाद 61 रनों की नाबाद पारी. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 27 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के से 44 रन का योगदान दिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 37 गेंद में 74 रन की साझेदारी भी हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स पर बनी हैं गोविंदा की ये 4 फिल्में, 2 ने तो की है… – भारत संपर्क| ऑफिस में मिलेगा क्लासी लुक, इन एक्ट्रेसेस से लें सूट डिजाइन के आइडिया| ‘गोपी बहू की मां निकली ये तो’, महाकुंभ में ‘ऑनलाइन डुबकी’ का ये VIDEO देखा क्या?| दिल्ली की टीम ने WPL की पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, गुजरात को फिर मिली … – भारत संपर्क| बागेश्वर धाम में ऐतिहासिक आयोजन : 251 निर्धन कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम द्वारा संपन्न होगा – भारत संपर्क न्यूज़ …