‘बकवास कर रहा है…’, दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल का हो गया झगड़ा, वीडियो ने मचाया बवाल |…


दिल्ली की वायरल गर्ल का हुआ झगड़ा (फोटो: Twitter/@Arhantt_pvt)
दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल को आप भूले तो नहीं होंगे. हाल ही में उसके एक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिसमें वो रो-रोकर वड़ा पाव बेचती नजर आई थी. उसने एमसीडी पर उसके स्टॉल को हटाने का आरोप लगाया था. उसका कहना था कि पैसे देने के बावजूद भी एमसीडी उसकी दुकान को हटाने पर तुली हुई थी. इसी को लेकर उसने रो-रोकर मदद की गुहार लगाई थी. अब एक बार फिर इस वायरल गर्ल चंद्रिका गेरा दीक्षित का एक वीडियो चर्चा में है. इस बार वह अपनी मां के साथ मिलकर लोगों की एक भीड़ से बहस और झगड़ा करते नजर आती है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठी इस वायरल गर्ल की मां को लोगों से लड़ते-झगड़ते हुए और लड़ाई की रिकॉर्डिंग कर रहे लोगों पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. हंगामे के दौरान वह भीड़ को अपशब्द भी कहने का प्रयास करती है. फिर कुछ ही देर बाद वह अपने स्कूटर से घटनास्थल से भाग जाती है, लेकिन इसके बाद आगे का नजारा और भी भयावह जब हो जाता है जब ‘वड़ा पाव गर्ल’ एक महिला के साथ मारपीट की कोशिश करती नजर आती है. दोनों ही आक्रामक लग रहे होते हैं. दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे थे. हालांकि इस बीच कुछ लोग बीच-बचाव करने आ जाते हैं और दोनों को एक दूसरे से दूर कर देते हैं.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
@gharkekalesh pic.twitter.com/sZIKl6usrl
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) April 26, 2024
हालांकि यह झगड़ा क्यों हो रहा था, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि लड़ाई में शामिल किसी भी पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है या नहीं, पर झगड़े का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर बवाल मचा रहा है. करीब दो मिनट के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
कुछ लोग तो इस वायरल गर्ल पर ही भड़क गए हैं और कह रहे हैं कि इसे जेल में डालो, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि ‘राखी सावंत का दूसरा रूप है ये औरत. राखी सावंत वड़ा पाव वाली’.