गर्मियों में छोटे बच्चे के साथ जा रहे हैं घूमने, ये 5 टिप्स रख लें याद, बेबी को…

0
गर्मियों में छोटे बच्चे के साथ जा रहे हैं घूमने, ये 5 टिप्स रख लें याद, बेबी को…
गर्मियों में छोटे बच्चे के साथ जा रहे हैं घूमने, ये 5 टिप्स रख लें याद, बेबी को नहीं होगी परेशानी

घूमने के दौरान बच्चों का रखें ध्यानImage Credit source: Getty

Kids Travelling Tips: गर्मियों में होने वाली छुट्टियों में लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं. लेकिन अगर आप छोटे बच्चे के साथ ट्रैवलिंग कर रहे हैं तो कई बात घूमना-फिरना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो जाता है. ऐसे में आप बच्चों के हिसाब से ठीक से प्लानिंग करने के बाद ही कहीं बाहर निकलना चाहिए. इससे आपका बच्चा भी बाहर जाने पर कंफर्ट फील करेगा.

बेबी केयर एक्सपर्टअकांक्षा शर्मा का कहती हैं कि ट्रैवलिंग से बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलता है. उसे नई-नई चीजों के बारे में पता चलता है. बहरहाल, अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ कहीं घूमने-फिरने के प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि गर्मियों में बच्चों के साथ ट्रैवलिंग करते हुए किन जरूरी टिप्स को फॉलो किया जाए.

स्नैक्स और हाइड्रेशन

अकांक्षा शर्मा का कहना है गर्मियों का मौसम छोटे बच्चों के लिए भी थोड़ा चैलेंजिंग होता है. इस सीजन में अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो उनके स्नैक्स और खानपान का ख्याल जरूर रखें. बाहर जाते समय बच्चों का फॉर्मूला मिल्क और फ्रूट्स जैसी चीजों को साथ लेकर चलें. इसके अलावा, पानी या फिर डाइल्यूटेड फ्रूट जूस को भी पास रखें.

डायपर रैश क्रीम

CITTA की को-फाउंडर अकांक्षा शर्मा कहती हैं कि आजकल मार्केट में डायपर रैश क्रीम भी आ गई हैं. इसमें जिंक ऑक्साइड समेत ऐसी तत्व मौजूद होते हैं, जो बच्चों को लंबे समय तक डायपर पहनने के चलते होने वाले रैशेज या रेडनेस से बचाती है.

स्ट्रोलर हो लाइट वेट

बच्चे को कहीं घुमाने ले जा रहे हैं, तो साथ में लाइट वेट स्ट्रोलर को साथ रखें. स्ट्रोलर ऐसा हो, जिसमें शेड्स भी हों. इससे बच्चे सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में नहीं आएंगे और स्किन को भी नुकसान नहीं होगा.

मॉइश्चराइजिंग बाम

बच्चों की स्किन काफी सॉफ्ट होती है. गर्मियों में हल्की सी गर्मी का असर भी उनकी त्वचा में देखने को मिलता है. ऐसे में स्किन को सूरज की यूवी किरणों से बचाने के लिए मॉइश्चराइजिंग बाम या क्रीम लेकर चलें. इससे बच्चों की स्किन हाइड्रेट रहेगी. बाहर जाते समय आप शिया बटर या कोकोनट ऑयल साथ रखें.

हाइजीन का रखें ख्याल

सबसे जरूरी बात कि ट्रैवलिंग के दौरान अपने बच्चें की हाइजीन का ध्यान रखें. अपने साथ जेंटल फॉमिंग वॉश जैसी चीजों को रखें. ध्यान रहे कि बच्चों की स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के चुनावों में हमारा दखल नहीं, अमेरिका ने रूस के आरोपों को किया खारिज | US… – भारत संपर्क| Raigarh News: रायगढ़ में दिखा यह दुर्लभ जीव पेंगोलिन, किया गया वन…- भारत संपर्क| भारत आएंगी PM शेख हसीना? बोला विदेश मंत्रालय बांग्लादेश से संबंधों को मिलेगी नयी गति… – भारत संपर्क| पराली जलाने वाले किसानों के लिए बुरी खबर, अब नहीं मिलेगी MSP…- भारत संपर्क| चीनी या फिर मेपल सिरप, बच्चे को क्या खिलाना है ज्यादा हेल्दी? | sugar or maple…