बढ़ गई एसी कूलर पंखे की डिमांड, गर्मी ने तोड़ा बिजली खपत का…- भारत संपर्क

0
बढ़ गई एसी कूलर पंखे की डिमांड, गर्मी ने तोड़ा बिजली खपत का…- भारत संपर्क
बढ़ गई एसी-कूलर-पंखे की डिमांड, गर्मी ने तोड़ा बिजली खपत का रिकॉर्ड

एयर कंडीशनर (Pic Credit : Getty images Craig Hastings)Image Credit source: Getty images Craig Hastings

दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के कारण बिजली की इतनी अधिक मांग बढ़ गई है कि इसने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दिन में 8,000 मेगावाट खपत का नया रिकॉर्ड इस हफ्ते बना है. यह दिल्ली में अबतक की सर्वाधिक मांग है. बिजली वितरण कंपनियों ने बताया कि दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, यह मांग इतिहास में अबतक की सर्वाधिक बिजली की मांग है. इस बढ़ती मांग के पीछे का कारण आम घरों में कुलर और एसी का लगातार यूज किया जाना है.

इस वजह से बढ़ी मांग

गर्मी ने ना सिर्फ आम आदमी को परेशान किया है, बल्कि एसी-कूलर-पंखे की डिमांड भी बढ़ा दी है. एनबीटी में छपी एक रिपोर्ट में ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि पिछले एक हफ्ते में एसी और कुलर की सेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. वह कहते हैं कि पूरे इंडिया में इसकी सेल बढ़ी है. ऐसा नहीं है कि किसी खास क्षेत्र में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. जब तक गर्मी कंट्रोल में नहीं आती है. डिमांड ऐसे ही जारी रह सकती है. वह हैरानी जताते हुए कहते हैं कि मेट्रो शहरों की तुलना में एसी की डिमांड लखनऊ, पुणे, पटना और भागलपुर जैसे शहरों से आ रही है.

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में एसी की दुकानों पर इतनी भींड देखने को मिल रही है कि व्यक्ति के पास समय नहीं होता कि चैन की सांस ले सके. मार्केट में अपना शोरूम चला रहे मनोज कुमार कहते हैं कि सुबह जब दुकान खुलती है तब दुकान के बार कई ग्राहक इंतजार में खड़े होते हैं कि धूप निकले उससे पहले एसी खरीदकर घर जा सके. इस समय एसी फिट करने वाले कारिगरों की भी कमी देखी जा रही है, क्योंकि डिमांड तो अचानक से बढ़ गई है, लेकिन कारिगर की संख्या में उस हिसाब से बढ़ोतरी नहीं हो पाई, जिसके चलते ग्राहकों को एसी खरीदने के बाद उसे फिट कराने के लिए इंतजार करना पड़ जा रहा है.

ये भी पढ़ें

खपत में नहीं आएगी कमी?

इसी हफ्ते जारी की गई मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. बीएसईएस प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की दोनों वितरण कंपनियां लगभग 50 लाख उपभोक्ताओं की बिजली मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में लगभग 2,100 मेगावाट हरित बिजली महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarangarh News: कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियां ने किया हमला, 50 से 60 लोग मधुमक्खियो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शर्मनाक! मासूम बेटी के साथ पिता करता था गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी बन… – भारत संपर्क| 2858 दिन तक विकेट के लिए तरसने वाले गेंदबाज ने किया बाबर को आउट, पिछली बार … – भारत संपर्क| प्रियंका सिंह खुदकुशी मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर…- भारत संपर्क| खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …