हीटवेव के बीच बढ़ी AC की डिमांड, 5 दिन में इस कंपनी का शेयर…- भारत संपर्क

0
हीटवेव के बीच बढ़ी AC की डिमांड, 5 दिन में इस कंपनी का शेयर…- भारत संपर्क
हीटवेव के बीच बढ़ी AC की डिमांड, 5 दिन में इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट...दिया 47% रिटर्न

52 डिग्री तापमान के बीच बढ़ी AC की डिमांड, 5 दिन में शेयर बना रॉकेट

गर्मी चरम पर है और हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो इस गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी बीच हीटवेव और गर्मी के चलते AC की भी डिमांड काफी बढ़ रही है, जिस कारण लोग गर्मी से बचने के लिए AC और कूलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, इसका फायदा AC बनाने वाली कंपनी और निवेशकों को हो रहा है.

गर्मी बढ़ते ही AC बनाने वाली कुछ लिस्टेड कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. ऐसी ही एक कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में तेजी से भाग रहे हैं. महज 5 दिनों में ही एसी बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए और निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं.

रॉकेट बने HITACHI के शेयर!

देश में भीषण गर्मी के बीच AC बनाने वाली कंपनी HITACHI के शेयर ने सिर्फ पांच दिन में ही निवेशकों को 47 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि छह महीने में इसके शेयर 53 फीसदी चढ़े हैं. आज यानी गुरूवार को हिताची के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट आई है. फ़िलहाल ये 1,729 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.

कभी 34 पर थे शेयर

1999 में इस कंपनी का भाव सिर्फ 34 रुपये के आसपास था और फिर जनवरी 2010 में इसके शेयर 343 रुपये पर पहुंच गए थे. 10 अप्रैल 2015 को इस शेयर का भाव 1639.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंची. अब हिताची कंपनी के शेयर 1800 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं. साल 1999 से लेकर अभी तक इसके शेयरों ने निवेशकों को 5,212.41% का रिटर्न दिया है.

एक साल का रिटर्न

1 साल में हिताची कंपनी के शेयरों ने 77.20% का रिटर्न दिया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस स्टॉक में 63 फीसदी की उछाल आई है. हालांकि पांच साल में इस शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट है. इस शेयर के 52सप्ताह का लो लेवल 938 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,379 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय युवाओं के साथ ‘जय भीम पदयात्रा’…- भारत संपर्क| 2 शतक, 470 रन… IPL के बीच पाकिस्तान सुपर लीग में देखने को मिला रिकॉर्डतोड… – भारत संपर्क| सलमान खान थे जिसके बड़े फैन, सनी देओल-अमिताभ भी नहीं दे सके टक्कर, 90s का सबसे… – भारत संपर्क| iPhone से Laptop में फोटो कैसे ट्रांसफर करें? क्या है आसान तरीका? – भारत संपर्क| 31 छक्के, 26 चौके, ठोक दिए हैं 349 रन…निकोलस पूरन खाते हैं खास चीज, ये है… – भारत संपर्क