रेलवे स्टेशन में पिंक ऑटो की व्यवस्था की उठने लगी मांग- भारत संपर्क

0

रेलवे स्टेशन में पिंक ऑटो की व्यवस्था की उठने लगी मांग

कोरबा। रेलवे स्टेशन में पिंक ऑटो की व्यवस्था की उठने लगी है। देर रात ट्रेनों के पहुंचने से खासकर महिला यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उनके लिए पिंक ऑटो चले तो राहत मिल सकती है। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। देरी के कारण रात को लेट पहुंचने वाली महिलाएं और उनके परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इसे लेकर अब उनके द्वारा आवाज उठाई जाने लगी है कि उनके लिए रात 12 बजे के बाद रेलवे स्टेशन में पिंक ऑटो की व्यवस्था की जाए, सुरक्षित घर पहुंच सकें। यह मांग रेल यात्रियों द्वारा रेलवे प्रशासन के साथ जिला प्रशासन से भी की जा रही है।यह बात रायपुर से कोरबा के बीच चलने वाली 18251 हसदेव एक्सप्रेस में सफर करने वाली महिलाओं यात्रियों के साथ उनके परिजनों की ओर से उठाई गई है। क्योंकि इस गाड़ी को राजधानी से शाम को छूटने के बाद कोरबा रात 9.45 बजे पहुंचना होता है, पर ऐसा नहीं हो रहा है। सप्ताह में दो दिन बुधवार व रविवार को तो यह गाड़ी यहां गुरुवार व सोमवार को अल सुबह पहुंचती है। इसके कारण अगर कोई महिला अकेली सफर करती हैं तो उसके लिए रात 12 बजे के बाद अपने घर तक पहुंचने में असुरक्षा का भाव आ ही जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …