दो पाली में सिटी बसों के संचालन की मांग- भारत संपर्क
दो पाली में सिटी बसों के संचालन की मांग
कोरबा। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कलेक्टर जनदर्शन में सिटी बसों के संचालन को लेकर कलेक्टर से आग्रह किया है कि सिटी बसों का संचालन प्रात: 5 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य रूप से कोरबा शहर व उपनगरीय क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर चलाई जाए। रूट का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया है तथा जनहित में संध्या 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक चांपा रेलवे स्टेशन व कोरबा रेलवे स्टेशन से शहर व उप नगरीय क्षेत्रों में बस चलाई जाए जिससे केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सिटी बसों का लाभ गरीबों तक पहुंच सके। सिन्हा ने बताया कि कोरोनाकाल में सिटी बसें बंद होने के कारण पिछले तीन वर्षों में लगातार सिटी बस चलाने तथा खराब बसों को डीएमएफ मद से सुधार कार्य के पश्चात चलाने तथा भविष्य में सिटी बस चलाने वाले ठेकेदार से अनुबंध में रखरखाव का भी शब्द जोडऩे की मांग की। एक बस में ड्राइवर व क्लीयरेंस दो कर्मचारी हो तथा उनके भविष्य निधि ,मेडिकल दुर्घटना, बीमा, ग्रेच्युटी आदि का भी प्रावधान हो जिससे श्रम कानून का उल्लंघन न हो।