पाड़ीमार जोन के फीडर से बेलाकछार को बिजली आपूर्ति की मांग,…- भारत संपर्क
पाड़ीमार जोन के फीडर से बेलाकछार को बिजली आपूर्ति की मांग, उद्योग मंत्री ने जरूरी कार्रवाई करने अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र
कोरबा। ग्राम पंचायत दोंदरो के आश्रित गांव बेलाकछार को पाड़ीमार जोन के फीडर से बिजली आपूर्ति और छह महीना पहले स्वीकृत ट्रांसफार्मर को गांव में लगाने की मांग पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने जरूरी कार्रवाई करने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है। उद्योग मंत्री के समक्ष क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य कौशल प्रसाद पटेल ने ज्ञापन देकर यह मांग की थी। ज्ञापन में बताया है कि बालको क्षेत्र के गांवों की बिजली आपूर्ति पुराने विद्युत तारों पर ही हो रही है। इससे बार-बार पॉवरकट की समस्या है। संगम नगर बालको के किनारे बसे बेलाकछार में स्कूल मोहल्ले के पास नया ट्रांसफार्मर लगाने को 6 महीना पहले मंजूरी मिल चुकी है। मगर अब तक वितरण कंपनी ने ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है। दूसरी ओर दर्री जोन के फीडर से बिजली सप्लाई की जा रही है, इससे समस्या अधिक बढ़ गई है। बिजली फाल्ट आने पर समय पर सुधार कार्य नहीं होता है। पाड़ीमार जोन के फीडर से बेलाकछार व आसपास गांवों को बिजली आपूर्ति की जाए। इस पर उद्योग मंत्री देवांगन ने जरूरी कार्रवाई करने बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा है।