अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को हटाने की मांग,…- भारत संपर्क

0

अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को हटाने की मांग, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष हरेश कंवर ने जिला पंचायत सीईओ से की शिकायत

कोरबा। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के खिलाफ जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष श्रीमती हरेश कंवर ने मोर्चा खोल दिया है। अनुविभागीय अधिकारी को हटाने की मांग को लेकर उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष हरेश कंवर ने पत्र में लिखा है कि नरेन्द्र सरकार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा करतला को कोरबा अनुविभागीय अधिकारी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चूंकि श्री सरकार के पास दो जनपद का प्रभार होने के कारण कार्य की अधिकता है। इस कारण कोरवा जनपद क्षेत्र का मूल्यांकन, स्थल निरीक्षण, तथा टी.एस. कार्य समय पर नही हो पा रहा है। जनप्रतिनिधियों को अपने कार्यों का सत्यापन कराने में लिये आर.ई.एस. ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अधिक कार्य होने के कारण नरेन्द्र सरकार का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। जनपद सदस्य अंशु महिलांगे द्वारा विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली को बताया गया कि रजगामार के 02 कार्य का स्टीमेंट नहीं बनाया जा रहा है तथा घुमाया जा रहा है। तब विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली द्वारा इस संबंध में नरेन्द्र सरकार अनुविभागीय अधिकारी कोरबा से संपर्क किया गया कि रजगामार का 02 कार्य का स्टीमेंट बनाये जाने हेतु आपके पास भेजा गया है। उक्त कार्य का स्टीमेंट कब तक तैयार हो जायेगा कृपया जानकारी देंगे। ऐसे जानकारी मांगने पर एस.डी.ओ. भड़क गये और कहने लगे कि नहीं काम करूंगा क्या करना है कर लो, कलेक्टर के पास जाना है जाओ, जो करना है कर लो मैं तुम लोगों का नौकर नहीं हूं। एस.डी. ओ. के ऐसे रवैये से जनप्रतिनिधि क्षुब्ध व अपमानित हुये हैं। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों में भी एस.डी.ओ. के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होता रहा है। इस प्रकार के रवैया रखने वाले नरेन्द्र सरकार अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कोरवा को तत्काल विकास खण्ड कोरबा के प्रभार से हटाये जाने की कार्यवाही करने की मांग हरेश कंवर ने की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कोल्ड ड्रिंक पीते ही बंद हुईं युवक की आंखें, फिर किन्नरों ने युवक के साथ की… – भारत संपर्क| बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट पर बवाल, चुनाव आयोग से मिलेगा TMC डेलिगेशन| जंग के बाद ईरान ने ईमेल्स को बनाया हथियार, ट्रंप की टीम को दे डाली बड़ी धमकी – भारत संपर्क| मानसून में सही तरीके से नहीं हो पाती है वैक्सिंग, तो अपनाएं ये टिप्स| RUHS PG Admission 2025 Registration: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय…