पटना में BPSC के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने बीच सड़क पर भांजी…

बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. इस पर अभ्यर्थियों ने मांग की है कि रिजल्ट एक साथ दिया जाए. इस मांग के चलते अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए. अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जब अभ्यर्थी ऑफिस के अंदर बढ़ने लगे तो वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया. जिसकी वजह से छात्र नेता दिलीप कुमार समेत कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं.
पटना के बेली रोड पर स्थित बीपीएससी के दफ्तर के बाहर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान ही लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने विरोध में शामिल कई अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन के दौरान हाथ में तिरंगा झंडा लिए हुए थे. पुलिस ने एक अभ्यर्थी से तिरंगा छीनकर सड़क पर गिराकर उसकी पिटाई की. घटना के कई वीडियोज सामने आए हैं.
क्या है अभ्यर्थियों की मांग
भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी एक परीक्षा, एक रिजल्ट की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी उनकी इस मांग पर ध्यान दे. इस पूरे मामले में बीपीएससी का कहना है कि वह दो अलग-अलग रिजल्ट जारी करेंगे. जिसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के अलग-अलग ऑप्शन होंगे. रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी चुनेंगे कि उन्हें किसमें जाना है. इसी को लेकर पूरा बवाल मचा हुआ है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट ही जारी होना चाहिए.
छात्र नेता को ले गए थाने
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले तो अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजी इसके बाद वह छात्र नेता दिलीप कुमार को अपने साथ थाने ले गए. पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी थाने के सामने ही बैठ गए और दिलीप को छोड़ने की मांग उठा दी. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे छात्र ऑफिस की ओर जबरन जा रहे थे.