Denim Saree: वेडिंग फंक्शन में दिखेंगी सबसे अलग, डेनिम साड़ी से पाएं स्टाइलिश…

0
Denim Saree: वेडिंग फंक्शन में दिखेंगी सबसे अलग, डेनिम साड़ी से पाएं स्टाइलिश…
Denim Saree: वेडिंग फंक्शन में दिखेंगी सबसे अलग, डेनिम साड़ी से पाएं स्टाइलिश लुक

Saree TipsImage Credit source: Instagram/diksha.khanna

Denim Saree Looks: साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है. आजकल साड़ियों में भी कई सारे कलेक्शन आ गए हैं. इंडो-वेस्टर्न साड़ियां तो वैसे भी स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा हो गई हैं. पार्टी हो या कोई वेडिंग फंक्शन, हर महिला की पहली साड़ी बन गई है. अब तो डेनिम लुक की साड़ियां भी खूब ट्रेंड में है.अपने लुक में बदलाव के लिए आप डेनिम साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

जयपुर में अमोदिनी डिजाइनर स्टूडियो में फाउंडर डॉ. जॉली जैन कहती हैं कि इसमें खास डिटेलिंग डेनिम फैब्रिक से की जाती है. इसलिए इसे डेनिम साड़ी कहा जाता है. इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं. ये साड़ी आपको बेहद स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी.

मॉर्डन ट्विस्ट के साथ साड़ी

डॉ. जॉली जैन कहती हैं कि शादी जैसे खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक में एक मॉडर्न ट्विस्ट देने का नया ट्रेंड है, जिसमें डेनिम साड़ी आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है. डेनिम साड़ी एक अनोखा और स्टाइलिश लुक देती है, जो आपकी पर्सनैलिटी को अलग ही ऊंचाई पर ले जाती है.

सही ब्लाउज का चुनें

इसे पहनने के लिए सही ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी है. प्रीमियम फैब्रिक्स से बने डिजाइनर ब्लाउज, जो खासतौर पर शादी और खास मौकों के लिए बनाए जाते हैं, डेनिम साड़ी के साथ परफेक्ट मैच साबित होते हैं.डेनिम साड़ी को पेपलम स्टाइल ब्लाउज या मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

ये ब्लाउज डिजाइन हैं

अगर आपको सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक चाहिए, तो पर्ल वर्क के हाई नेक ब्लाउज़ का चयन करें. वहीं, अगर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सभ्यसाची स्टाइल स्लीवलेस या ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन ब्लाउज ट्राई करें. डेनिम साड़ी के साथ बोल्ड इयररिंग्स और स्टेटमेंट बेल्ट जोड़ें, जिससे आपका लुक और भी प्रभावशाली हो जाए.

इस यूनिक लुक के साथ आप पीप टोज़ सैंडल्स या सीक्वेंस स्नीकर्स पहनकर एक नया लुक पा सकती हैं. यकीन मानिए वेडिंग सीजन के दौरान इस लुक में देखकर हर कोई आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| फोन में तुरंत बंद करें ये सेटिंग, वरना पर्सनल बातें भी सुन लेगा फोन – भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क