DeperAI ने मिलाया मुकेश अंबानी से हाथ, क्या Reliance करेगा ‘बेड़ापार’? – भारत संपर्क
![DeperAI ने मिलाया मुकेश अंबानी से हाथ, क्या Reliance करेगा ‘बेड़ापार’? – भारत संपर्क DeperAI ने मिलाया मुकेश अंबानी से हाथ, क्या Reliance करेगा ‘बेड़ापार’? – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/DeperAI-ने-मिलाया-मुकेश-अंबानी-से-हाथ-क्या-Reliance-करेगा-1024x576.jpeg?v=1739456182)
![DeperAI ने मिलाया मुकेश अंबानी से हाथ, क्या Reliance करेगा 'बेड़ापार'? DeperAI ने मिलाया मुकेश अंबानी से हाथ, क्या Reliance करेगा 'बेड़ापार'?](https://images.bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/deperai-and-mukesh-ambani.jpeg?w=1280)
क्या है DeeperAI?Image Credit source: DeeperAI/X/File Photo
दुनियाभर में जहां एक ओर चीन का एआई DeepSeek धमाल मचा रहा है तो वहीं अब DeperAI नाम की कंपनी ने मुकेश अंबानी से हाथ मिला लिया है. डीपरएआई नाम की ये कंपनी भारतीय बाजार में तेजी से अपना बिजनेस बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है, यही वजह है कि अब इस कंपनी ने Reliance Digital के साथ साझेदारी की है.
DeperAI ने अपने नए सुपरपावर 65 वॉट सिंगल टाइप-सी एडाप्टर की बिक्री के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी से कंपनी को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कंपनी का ये प्रोडक्ट रिलायंस डिजिटल के 9000 से ज्यादा स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Amazon के बाद थामा Reliance का हाथ
DeperAI कंपनी के फाउंडर Jim Zhang हैं जो पहले वनप्लस में काम किया करते थे. डीपरएआई के प्रोडक्ट्स पहले एक्सक्लूसिव तौर पर केवल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बेचे जाते थे लेकिन अब इस कंपनी के प्रोडक्ट्स आप लोगों को रिलायंस डिजिटल पर भी मिल जाएंगे. कंपनी के 65 वॉट वाले इस नए अडैप्टर की कीमत 2499 रुपए तय की गई है.
ये भी पढ़ें
इस टेक्नोलॉजी का हुआ यूज
डीपरएआई के 65 वॉट सिंगल सी अडैप्टर में UFCS (यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग स्पेसिफिकेशन) फ्यूजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. डीपरएआई के अडैप्टर को कंपनी नोएडा फैक्टरी में मैन्युफैक्चर कर रही है, यही कंपनी ओप्पो, वीवो और वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों के भी चार्जर बनाती है.
अडैप्टर डिटेल्स
DeperAI का 65 वॉट वाला ये नया चार्जर एंड्रॉयड और iOS के साथ कम्पैटिबल है. हाई स्पीड परफॉर्मेंस देने वाला ये अडैप्टर आपका स्मार्टफोन, टैबलेट और यहां तक कि लैपटॉप जैसे डिवाइस को भी आसानी से चार्ज करने में मदद करेगा. कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट पर दो साल की वारंटी दी जा रही है.
क्या रिलायंस करेगी बेड़ापार?
रिलायंस डिजिटल पर प्रोडक्ट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन क्या रिलायंस के साथ ये साझेदारी वाकई DeperAI के लिए फायदेमंद साबित होगी या फिर नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन डीपरएआई को इस साझेदारी से बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.