*उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने अमेरिका प्रवास में छत्तीसगढ़िया लोगों से की…- भारत संपर्क

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने अपने अमेरिका प्रवास के दौरान वंहा रहने वाले छत्तीसगढ़िया लोगों से आत्मीय मुलाकात की. श्री साव ने छत्तीसगढ़ में मां कौशल्या मंदिर, जशपुर और बस्तर की खुबसूरत वादियों का उल्लेख किया.उन्होने छत्तीसगढ़ के लोगों से कहा कि अमेरिका से आने वाले अपने भाईयों का स्वागत के लिए वे सदैव तैयार हैं।
उप मुख्यमंत्री ने न्यू जर्सी निवासरत छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के दिग्गज भाजपा नेता स्व.लखन चौबे जी के सुपुत्र विवेक चौबे कक्कू के निवास पर उनके परिवार से भेंट की।
परिजनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और अमेरिका मे रह रहे छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पाकरगांव, बगीचा निवासी अन्य लोगों से भी मुलाकात कर के उनका हालचाल पूछा।
न्यूजर्सी में रहकर विवेक चौबे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों की वंहा रहने वाले लोगों को निरंतर जानकारी देते है.इसके साथ छत्तीसगढ़िया लोगों का संगठन बना कर उनके साथ सहयोग और अच्छा समन्वय स्थापित कर के रखे हैं।