उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों…- भारत संपर्क

0
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों…- भारत संपर्क

बिलासपुर. 3 जनवरी 2025. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली में आगर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक और चौबी सौंपी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के चार हितग्राहियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी, पीएम स्वनिधि योजना के दो हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए का चेक, तीन सफाई कामगारों को पीपीई किट, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत हितग्राही को दुकान की चाबी, एनयूएलएम के अंतर्गत स्वसहायता समूह को एक लाख रुपए का चेक और श्री सुरेंद्र कुम्हार को अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री साव ने कार्यक्रम में शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे की तर्ज पर विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। पिछले एक वर्षों में अलग-अलग योजनाओं से अलग-अलग मद से प्रदेश के 180 नगरीय निकायों को सात हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। हमने सरकार बनते ही 18 लाख पीएम आवास स्वीकृत किए। आठ लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किस्त प्रदान की जा चुकी है। शहरों में भी हम तेज गति से प्रधानमंत्री आवास बना रहे हैं। हमने किसानों से दो साल का पुराना बोनस देने का वादा किया था और 25 दिसम्बर 2023 को सुशासन दिवस पर हमने 12 लाख से अधिक किसानों के खाते में 3700 करोड रुपए से अधिक की राशि अंतरित किया। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हमारी माताओं को प्रतिमाह एक हजार के मान से 11 किस्त प्रदान की जा चुकी है। 70 लाख माताओं और बहनों के खाते में योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपए प्रदान किया जा रहा है। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।

विधायक श्री पुन्नू लाल मोहले ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि गांवों और शहरों में विकास का कार्य तेज गति से हो रहा है। प्रदेश नए उत्साह और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। सरकार बनने के पहले जितना वादा किया गया था, उसे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में लगातार पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मुंगेली नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की सौगात के लिए जिलेवासियों को बधाई दी। मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर और कलेक्टर श्री राहुल देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री संजय यादव और जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय भी कार्यक्र में मौजूद थे।


Post Views: 8


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क