उप सरपंच ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा- भारत संपर्क

0

उप सरपंच ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा

कोरबा। पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी के उप सरपंच शिव दुलारी साहू ने सरपंच होरीलाल बियार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ग्राम पंचायत पोड़ी में कार्यों में मनमानी, बैठक का आयोजन नहीं करने, बिना प्रस्ताव-बिना कार्य किए लाखो का फर्जी आहरण, भ्रष्टाचार सहित अन्य अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए उप सरपंच ने एसडीए को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है। उप सरपंच शिव दुलारी ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत की सामान्य बैठक फरवरी 2024 के बाद आज तक नहीं हुई। बैठक किए बगैर बिना प्रस्ताव के लाखों रुपए आहरित किया जा रहा है। कार्य कराए बगैर फर्जी प्रस्ताव कर लाखों का आहरण किया गया है। एक- दो वर्ष से प्रस्तावित स्थल पर कार्य आरभ नहीं हुआ है और न ही कोई कार्य गतिविधि दिखी है। इनका राशि निकालकर गबन करने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत भवन पुताई के लिए ढाई लाख रुपये निकालने, पेंशन राशि सहित 15 वे वित्त की राशि, बोर खनन सब मार्सिबल कार्य के लिए 20 से 25 लाख रुपए आहरण करने का आरोप लगाया है। इनका मूल्यांकन सत्यापन भी नहीं हुआ है। आम बाजार की नीलामी की वसूली राशि का अब तक कोई पता नहीं है। कृषक वन अधिकार पट्टा पाने हितग्राही भटक रहे है। ग्राम पंचायत पोड़ी में व्याप्त अनियमितता की निष्पक्ष जांच की मांग उप सरपंच ने की है। साहू ने बताया कि जऩ समस्या निवारण शिविर में भी शिकायत करने के बावजूद कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर पुन एसडीएम से शिकायत कर जांच की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…