AI के बावजूद भी होगी दिमाग, दिल और हाथ की जरूरत, मिनिस्टर ने क्यों कही ये बात? – भारत संपर्क

0
AI के बावजूद भी होगी दिमाग, दिल और हाथ की जरूरत, मिनिस्टर ने क्यों कही ये बात? – भारत संपर्क

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एआई भले ही काफी काम कर रहा है, लेकिन दुनिया को अभी भी मानव मस्तिष्क, दिल और हाथ की जरूरत है. यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान बुद्धिमान युग के लिए पुनः कौशलीकरण विषय पर आयोजित सत्र में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री ने कहा कि गतिशीलता वह मुद्रा है जिसकी आज सभी व्यवसाय मांग कर रहे हैं.

हल्के-फुल्के अंदाज में मंत्री ने कहा कि वह एआई को आकारहीन कहेंगे, क्योंकि भारतीय संदर्भ में कृत्रिम का मतलब नकली या गैरवास्तविक होता है. चौधरी ने कहा कि भारत पहले से ही भविष्य की जरूरतों के लिए अपनी युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने पर काम कर रहा है.

स्कूल से ही तैयार करनी होगी भावी पीढ़ी

उन्होंने कहा कि मेरा काम अवरोधों को तोड़ना है और हमारा लक्ष्य स्कूल स्तर से ही भावी पीढ़ी को ऐसे कौशल प्रदान करना है जिनकी भविष्य में दुनिया में कहीं भी जरूरत पड़ सकती है. चौधरी ने कहा कि मैं ऐसी स्थिति नहीं चाहता जब भारत से कोई प्रशिक्षित कर्मचारी यूरोप आए और उसे बताया जाए कि उसे कुछ भी नहीं पता.

ये भी पढ़ें

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनके लिए हर दिन नए हुनर सीखने का दिन है. चौधरी ने कहा, मैं विपक्ष में था और अब मैं सरकार में हूं. मेरा राजनीतिक क्षेत्र किसान था और अब मेरा काम कौशल विकास और स्कूली शिक्षा है.

AI में 240 अरब डॉलर का निवेश

अब जब कंपनियां एआई और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सालाना 240 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर रही हैं, तो कौशल की कमी डिजिटल परिवर्तन की पूरी क्षमता खोलने में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है.सत्र में विभिन्न उद्योगों के सीईओ के बीच इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि कौशल अंतर को पाटने और प्रतिस्पर्धात्मकता, वृद्धि और उत्पादकता के लाभों के लिए किस तरह के सहयोगात्मक प्रयास की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क