मनाही के बावजूद सड़क पर चाकू से केक काटकर मना रहे थे…- भारत संपर्क

0
मनाही के बावजूद सड़क पर चाकू से केक काटकर मना रहे थे…- भारत संपर्क






बिलासपुर। तारबाहर थाना पुलिस ने जन्मदिन पार्टी में धारदार चाकू से केक काटने वाले युवकों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 नग स्टील के धारदार चाकू और 1 नग चापड़ जप्त किया है। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

दरअसल, 28 अगस्त को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक जन्मदिन के मौके पर धारदार चाकू से केक काटते और लोगों को डराते-धमकाते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने 30 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर दुर्गा मंदिर के पास डीपूपारा इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गजानंद ध्रुव (24 वर्ष), डीपूपारा, तारबाहर
  2. रोहित पाल (18 वर्ष), डीपूपारा, हाल मुकाम मन्नाडोल, तिफरा
  3. अंकुश यादव (18 वर्ष), डीपूपारा, दुर्गा मंदिर के पास
  4. साहिल कौशल (18 वर्ष), तारबाहर बस्ती, डीपूपारा

आरोपियों से हथियार बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, आरक्षक राजेश श्रीवास, महेन्द्र सोनकर, नुरूल कादिर, भागीरथी गेंदल और रूपलाल चंद्र की अहम भूमिका रही।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क| कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क| अब पटना दूर नहीं! बिहार के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी,…