Deva Advance Booking Day 1: बॉक्स ऑफिस पर गरजेगी ‘देवा’ की दहाड़, अक्षय कुमार के… – भारत संपर्क

0
Deva Advance Booking Day 1: बॉक्स ऑफिस पर गरजेगी ‘देवा’ की दहाड़, अक्षय कुमार के… – भारत संपर्क
Deva Advance Booking Day 1: बॉक्स ऑफिस पर गरजेगी 'देवा' की दहाड़, अक्षय कुमार के सामने चट्टान बनेंगे शाहिद कपूर

‘देवा’ में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहिद कपूर का गुस्सैल पुलिसवाले का अवतार देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीद की जा रही है. देवा के ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. शाहिद की फिल्म के पहले दिन के आंकड़ों को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को भी पीछे छोड़ देगी. देवा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म के पिछले 24 घंटे के आंकड़े सामने आ चुके हैं.

24 घंटे में एडवांस बुकिंग में देवा ने कमाए इतने करोड़

Sacnilk की माने तो बुधवार को शुरू हुई एडवांस बुकिंग में ‘देवा’ के 6673 शोज के 23,013 टिकट की बिक्री हुई है. प्री-सेल्स बुकिंग में फिल्म ने 55.43 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जबकि ब्लॉक की गई सीटों के साथ कमाई का आंकड़ा 1.17 करोड़ रुपये है. अगर इन नंबरों की माने तो उम्मीद जताई जा रही है कि ‘देवा’ ओपनिंग डे पर लगभग 4-5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. एडवांस सेल्स में दिल्ली से 18.96 लाख रुपये, गुजरात में 15.17 लाख रुपये, महाराष्ट्र में 12.98 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश में 9.59 लाख रुपये और कर्नाटक से 7.17 लाख रुपये की कमाई हुई है. ‘देवा’ का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

‘स्काई फोर्स’ से होगा ‘देवा’ का सामना

‘देवा’ के किरदारों की बात करें तो शाहिद कपूर पुलिसवाले के रोल में हैं, वहीं पूजा हेगड़े एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाती दिखेंग. ‘देवा’ को रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है और इसे एक फुल एक्शन ड्रामा फिल्म बताया जा रहा है. हालांकि शाहिद कपूर की फिल्म को अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा. क्योंकि ‘स्काई फोर्स’ भी अच्छी कमाई कर रही है और पिछले हफ्ते ये स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग