Deva Vs Sky Force Box Office: 11वां दिन और बस 1 करोड़… अक्षय कुमार की… – भारत संपर्क
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार के करियर के लिए Sky Force का अच्छा परफॉर्म करना बेहद जरूरी था. यूं तो फिल्म सिर्फ भारत से ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. पर इस कमाई पर गड़बड़ी करने के सवाल भी उठ रहे हैं. अब कितनी कमाई हुई है, यह तो मेकर्स जानते होंगे. पर 11 दिनों में फिल्म ने कितने पैसे छाप लिए हैं, जान लीजिए. वहीं दूसरी शाहिद कपूर की ‘देवा’ के कलेक्शन में काफी कमी आई है. पर फिल्म छोटे-छोटे कदम बढ़ाकर आगे निकलने की कोशिशों में लगी है. मंडे टेस्ट में शाहिद कपूर फेल हुए या पास? जानिए
देवा ने पहले मंडे कितनी कमाई?
शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, फिल्म ने पहले मंडे 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म भारत से टोटल 21.65 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. यूं तो संडे की तुलना में मंडे की कमाई काफी कम हुई है. फिल्म ने संडे को 7.25 करोड़ रुपये छापे थे. वहीं, शनिवार यानी दूसरे दिन 6.4 करोड़ और पहले दिन 5.5 करोड़ कमा लिए हैं. उम्मीद है कि फिल्म वीक डेज में ऐसा ही या फिर इससे अच्छा परफॉर्म करती रहेगी.
अक्षय कुमार की स्काईफोर्स का क्या हाल?
अक्षय कुमार की फिल्म ने अबतक सबसे कम कमाई की है. दूसरे सोमवार को पिक्चर ने भारत से सिर्फ 1.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की टोटल कमाई 101.35 करोड़ रुपये पहुंच गई है. अगर बिना किसी घपले के यह कलेक्शन हुआ है, तो अक्षय कुमार के लिए गुड न्यूज है. अगर नहीं, तो यह बहुत बड़ी टेंशन बन सकती है.
ये भी पढ़ें
पहले मंडे को स्काईफोर्स ने कितने कमाए थे?
दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म की शुरुआती कमाई काफी अच्छी रही थी. फिल्म ने पहले मंडे 7 करोड़ रुपये छापे थे. हालांकि, उसके बाद फिल्म की कमाई लगातार कम हुई है. एक हफ्ते में पिक्चर ने 86.5 करोड़ छाप लिए थे. देखना होगा कि कितने जल्दी यह पिक्चर अपना बजट निकाल पाती है. फिलहाल फिल्म दुनियाभर से 153 करोड़ कमा चुकी है.
साउथ या बॉलीवुड, जनवरी किसके नाम रहा?
अगर देखा जाए, तो 2025 का पहला महीना साउथ के नाम रहा है. दरअसल साउथ सिनेमा की छोटी-छोटी फिल्मों ने करोड़ों का बिजनेस किया है. वहीं वो फिल्में पिट गईं, जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा बज बना हुआ था.