देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी… – भारत संपर्क

0
देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी… – भारत संपर्क
देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी फिल्में

क्यों बैन हुई थीं देवानंद की फिल्में?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान दिवंगत दिग्गज एक्टर देवानंद का जिक्र किया. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने उस दौर को याद किया जब आपातकाल का समर्थन न करने की वजह से कांग्रेस सरकार ने देवानंद की फिल्में बैन कर दी थीं. उस घटना के बारे में देवानंद ने अपनी किताब ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में बताया है.

तारीख 25 जून 1975, तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में आपातकाल की घोषणा कर दी थी. हर तरफ सरकार के इस फैसले का विरोध हो रहा था. साल 1976 की बात है. कांग्रेस की तरफ से देवानंद को न्योता भेजा गया. उनसे कहा गया कि वो सभा को संबोधित करें और लोगों को आपातकाल की अच्छाइयों के बारे में बताएं. हालांकि, उन्होंने समर्थन देने से साफ इनकार कर दिया था.

आपातकाल का किया था विरोध

इस इनकार के बदले देवानंद को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि उनके इस फैसले के बाद सरकार ने उनकी फिल्मों को टीवी पर दिखाने से रोक लगा दी थी. उसके बाद इंदिरा गांधी और कांग्रेस को लेकर देवानंद के भीतर और भी क्रोध पैदा हो गया. फिर देवानंद ने वैसे मंचों को साझा करना शुरू कर दिया, जहां आपातकाल का विरोध होता था.

ये भी पढ़ें

देवानंद के साथ-साथ दिलीप कुमार और किशोर कुमार को भी आपातकाल का समर्थन करने को कहा गया था. हालांकि, देवानंद की तरह इन दोनों ने भी इनकार कर दिया था. इंदिरा गांधी द्वारा लगाया गया आपातकाल 21 महीनों तक चला था. 21 मार्च 1977 को इसका अंत हुआ था.

देवानंद ने बनाई थी अपनी पार्टी

आपातकाल खत्म होने के बाद साल 1977 के लोकसभा चुनाव में देवानंद अलग-अलग शहरों में जाकर इंदिरा गांधी के खिलाफ बोलते नजर आते थे. नेशनल पार्टी ऑफ इंडिया के नाम से उन्होंने अपनी एक पॉलिटिकल पार्टी भी बनाई थी. विजय आनंद, अमित खन्ना समेत और भी कई बड़ी शख्सियतों ने उनकी पार्टी को ज्वाइन किया था. हालांकि, हर कोई उनकी विचारधारा से सहमत नहीं था. ऐसे में देशभर के तमाम लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करना आसान नहीं था. इस वजह से उन्होंने अपनी पार्टी को भंग कर दिया था.

पीएम मोदी ने राज्यसभा आखिर कहा क्या?

राज्यसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश की पहली सरकार थी और नेहरू जी प्रधानमंत्री थे. तब मुंबई में मजदूरों की एक हड़ताल हुई थी. उसमें मशहूर गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी जी ने एक गीत गाया था. नेहरू जी ने देश के एक महान कवि को जेल में डाल लिया था.

उन्होंने आगे कहा, “मशहूर एक्टर बलराज साहनी आंदोलन करने वालों के जुलूस में शामिल हुए थे, इसलिए उन्हें भी जेल में बंद कर दिया गया था. लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर जी ने वीर सावरकर पर एक कविता गाने की योजना बनाई तो उन्हें आकाशवाणी से बाहर कर दिया गया था. देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है. देवानंद से इमरजेंसी को समर्थन करने को कहा गया. उन्होंने इससे इनकार किया तो उनकी फिल्में दूरदर्शन पर बैन कर दी गईं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मुझे इस मैच में नहीं खिला रहे थे…’ श्रेयस अय्यर ने खोली टीम इंडिया की पो… – भारत संपर्क| डीएनए जांच से होगी सच्चाई की पुष्टि… — भारत संपर्क| और दिखाओ पुलिसकर्मी हैं तो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता का धौंस, एसपी ने…- भारत संपर्क| किरणमई नायक पर लग रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने…- भारत संपर्क| देवनांद ने कांग्रेस की कौन सी बात नहीं मानी, जो दूरदर्शन से बैन हो गई थीं उनकी… – भारत संपर्क