देवांशी विजेता और अदिति बनी उप विजेता, 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य…- भारत संपर्क
देवांशी विजेता और अदिति बनी उप विजेता, 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ चायन
ओरबा। 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (19 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता में शामिल होने वाली जिले की टीम चयन के लिए जिला बैडमिंटन संघ द्वारा चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। नगर निगम आवासीय परिसर निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में सोमवार को हुई चयन स्पर्धा में विभिन्न ईवेंट के खिलाडिय़ों को चुना गया,19 वर्ष बालिका वर्ग में देवांशी बरेठ विजेता और अदिति देशमुख उप विजेता रही। इसी तरह बालक वर्ग से डोलेश डनसेना विजेता और इमौन लाजरस उपविजेता रहे। चयन स्पर्धा के आधार पर विजयी खिलाड़ी 24 से 28 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली योनेक्स सनराइज 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेन ड्रॉ में हिस्सा लेंगे। अन्य प्रतिभागितयों को क्वालिफाइंग राउंड खेलने के बाद मेन ड्रॉ में खेलने का अवसर प्राप्त होगा। बालिका वर्ग में अन्वेशा निर्मलकर, आयुषी मजूमदार व आकृति टंडन और बालक वर्ग में आदित्य धनराज एवं सात्विक सिंह ने भी कोर्ट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सक्षम राज, समर्थ पांडेय, आरव चंदानी, अभिज्ञान देव, जीवितेश घोष, एल्विन जैकब और वी निलय ने भी उदा खेल प्रदर्शन कर दर्शकों में उत्साह भरा। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से सभी खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान का उन्हें प्रोत्साहित किया। सत्यम सिंह, मिथिलेश सिंह व देवांशी बरेठ ने अंपायर सह रेफरी की जिमेदारी निभाई। इस अवसर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ. शिरीन लाखे, मधु पांडे, सोनल फेलिक्स, विकास पांडेय, जय किशन, आरपी टंडन, वीएम बरेठ, निलेश निर्मलकर, सुरेश देशमुख, भावना देशमुख, वंदना बरेठ, स्वाति सिंह, मिथिलेश सिंह समेत संघ के अन्य पदाधिकारी, सदस्य एवं पालकगण उपस्थित रहे। सभी ने चयनित खिलाडिय़ों के लिए आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।बिलासपुर में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में बालक व बालिका वर्ग समेत कुल पांच अलग-अलग ईवेंट खेले जाएंगे। इनमें बालक-बालिका सिंगल्स, बालक-बालिका डबल्स एवं मिक्स डबल्स के मुकाबले शामिल हैं।