सऊदी अरब में तबाही वाली बारिश, गिर गई मस्जिद की छत, वीडियो वायरल | saudi arabia… – भारत संपर्क

0
सऊदी अरब में तबाही वाली बारिश, गिर गई मस्जिद की छत, वीडियो वायरल | saudi arabia… – भारत संपर्क
सऊदी अरब में तबाही वाली बारिश, गिर गई मस्जिद की छत, वीडियो वायरल

बारिश से सड़कों पर भरा पानी

दुबई के बाद अब सऊदी अरब में बारिश का कहर बरपा है. पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद उत्तर सऊदी के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. एक और दो मई को सऊदी के बड़े शहरों में बारिश देखने को मिली है, जिसके बाद कई कामकाज प्रभावित हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में देखा गया है कि धहरान में भारी बारिश के वजह से किंग फहद यूनिवर्सिटी की एक मस्जिद की छत गिर गई. सऊदी के मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बारिश शुक्रवार तक रहेगी.

सऊदी अरब ही नहीं इस महीने की शुरुआत से खाड़ी देशों में आए तूफानों की वजह से कई देश प्रभावित हुए हैं. ओमान में 20 और UAE में चार लोगों की मौत हो गई है. दुबई और शारजाह में एक महीने में दूसरी बार तेज बारिश देखने मिली है जिससे रोजमर्रा की जीवन प्रभावित हुआ हैं.

ये भी पढ़ें

इन कामों पर पड़ा असर

बारिश के बाद सऊदी सरकार ने ऑफलाइन क्लास को बंद कर ऑनलाइन कर दिया है. यहां तक कि ऑफिस भी बंद कर दिए गए हैं और घर से काम (WFH) करने की हिदायत दी गई है. इसके साथ-साथ डिलीवरी सर्विस, बस और हवाई यतायात भी बारिश से प्रभावित हुई हैं.

मस्जिदों और सड़कों में पानी ही पानी

बारिश के बाद सामने आई तस्वीरों में मस्जिदों में पानी भरा हुआ और सड़कों पर कारों को आधा पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है. बता दें कि सऊदी अरब और अन्य गल्फ देशों का ड्रेनेज सिस्टम भारी बारिश को झेलने के लिए नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से मौसम में हो रहे बदलाव का सीधा असर देखने मिल रहा है.

कई देशों में बारिश का कहर

सऊदी .और दुबई ही नहीं गल्फ के कई देशों को भारी बारिश का सामना करना पड़ा है. कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान के भी कुछ इलाकों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क