मां सोलापुरी के नोकलम्मा स्वरूप में भक्तों ने किया दर्शन ,…- भारत संपर्क





श्री सोलापुरी माता पूजा के रजत जयंती वर्ष में शुक्रवार को यहां पुजारी पार्थ सारथी ने गीली हल्दी से नुकलम्मा देवी की प्रतिमा निर्मित कर उनकी स्थापना की। देवी आंध्र प्रदेश की ग्रामदेवी है जिनका प्रमुख मंदिर विशाखापट्टनम जिले के अनकापल्ली के गवरापालेम में स्थित है जिसे नुकाम्बिका अम्मावरी मंदिर या श्री नुक्लम्मा अंबावारी देवस्थानम कहा जाता है। देवी को नुकंबिका अम्मावरु या नोकम्मा के नाम से भी जाना जाता है । प्राचीन काल में इनका नाम श्री अनघा देवी था। आंध्र प्रदेश स्थित मंदिर में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को देवी की पूजा होती है ।उगादि के दिन भी उनके दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस विश्व प्रसिद्ध देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार को श्रद्धालु उमर पड़े। डफली की स्वर लहरी, वेद मंत्रोच्चार के साथ उनकी पूजा अर्चना और आरती की गई। इसके साक्षी हजारों लोग बने। इस दिन यहां प्रसाद के रूप में देवी को मोलू पोंगल अर्पित किया गया, जिसे भक्तों में वितरित किया गया।


शुक्रवार को माँ सोलापुरी की पूजा अर्चना करने के लिए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और प्रथम अस्पताल के डॉक्टर रजनीश पांडे पहुंचे। जिन्होंने देवी की आराधना कर पूरे प्रदेश के खुशहाली की कामना की। अतिथियों द्वारा लकी ड्रॉ निकालकर विजेताओं को उपहार भी प्रदान किए गए ।बच्चों को स्टेशनरी तो महिलाओं को साड़ी, फोटो फ्रेम और सिंदूर दान उपहार में दिया गया।

प्रस्तुत की गई मनमोहक रासलीला

श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव के अवसर पर विविध धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं । इसी क्रम में शुक्रवार शाम को यहां इंदौर के कलाकारों द्वारा राधा- कृष्ण का श्रृंगार धरकर रासलीला की प्रस्तुति दी गई। इन पर पुष्प वर्षा करने के लिए महिलाएं अपने घरों से पुष्प लेकर पहुंची और राधा कृष्ण बने कलाकारों पर पुष्प वर्षा की। इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया।

बाल पुजारियो का मिल रहा सहयोग
मुख्य पुजारी पार्थ सारथी के साथ पूरे अनुष्ठान में बाल पुजारी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिनका चयन कठिन कसौटी पर कसकर किया जाता है। यह अवसर मिलना परम सौभाग्यकारी माना जाता है। बाल पुजारी पूरे आयोजन के दौरान उपवास रहकर विविध अनुष्ठान पूरा करते हैं। इस बार 9 बाल पुजारी सेवा कार्य कर रहे हैं, जिनमें ए कार्तिक, डी दिलेश्वर, जयंत कुमार, बी राकेश, बी चेतन, गौरव, बी करुण्य राव , एन सिद्धांत रेड्डी और जी योगेश्वरी राव शामिल है।
यह रहे गुरुवार के विजेता

गुरुवार को श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव में अतिथि के रूप में रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष लव कुश कश्यप, भाजपा नेत्री अंजू सिंह पहुंचे, जिन्होंने लकी ड्रा निकाला। लकी ड्रा में सोनी प्रसाद , पूजा, दिशा पांडे, सोनू, जान्हवी साहू, ज्ञानेश्वरी, रितिका ठाकुर, भानुप्रिया, लक्ष्मी यादव और नवीन सिंह विजेता रहे, जिन्हें विविध उपहार प्रदान किए गए।

Post Views: 2
