भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क

0
भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क

बारह खोली चौक स्टेशन रोड बिलासपुर में श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रजत जयंती वर्ष में आयोजन के तीसरे दिन यहां देवी मदुर मीनाक्षी स्वरूप की स्थापना की गई । खड़कपुर से आए पुजारी पार्थ सारथी ने गीली हल्दी से मां के इस स्वरूप की रचना की, जिन्होंने बताया कि दक्षिण भारत के मदुरई में मां मीनाक्षी अम्मन का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। उनका मंदिर द्रविड़ वास्तु कला का उत्कृष्ट उदाहरण है जिसका धार्मिक महत्व भी है ।मंदिर में 14 गोपुरम बने हैं जिसमें से सबसे उंचे गोपुरम की ऊंचाई 170 फिट है।

दक्षिण भारत में मीनाक्षी देवी को शक्ति, साहस, करुणा और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है, जो अपने भक्तों को सुरक्षा, समृद्धि और उर्वरकता का आशीर्वाद देती है। इसीलिए महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए उनकी पूजा करती है। मीनाक्षी देवी मां पार्वती का ही एक स्वरूप है जिनके पति भगवान शिव सुंदरेश्वर के रूप में पूजे जाते हैं। मान्यता है कि विवाह के बाद उन्होंने मदुरई में शासन किया और एक योग्य शासक के रूप में प्रसिद्ध हुए। प्राचीन कथा के अनुसार मीनाक्षी देवी का जन्म पांडय राजा मलेश्वज और रानी कंचनमाला के घर हुआ था। वह एक दिव्य कन्या थी, जिनकी आंखें मछली के समान थी इसलिए उनका नाम मीनाक्षी रखा गया।

देवी की कृपा से बदला मौसम

धार्मिक मान्यता है कि जब भीषण गर्मी पड़ती है तो गर्मी में होने वाली बीमारियों और तेज गर्मी से बचाव के लिए मां सोलापुरी की पूजा अर्चना की जाती है। और यह देवी कृपा है कि हर वर्ष बिलासपुर में जब भी सोलापुरी माता की स्थापना की जाती है तो बिलासपुर का मौसम भी बदल जाता है। अभी 2 दिन पहले ही बिलासपुर में पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया था। लोग गर्मी से झुलस रहे थे, लेकिन जैसे ही सोलापुरी माता की पूजा अर्चना शुरू हुई बिलासपुर का मौसम बदल गया और रविवार शाम को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव ने बताया कि ऐसा हर वर्ष होता है। इससे ही देवी की चमत्कारी शक्तियों का पता चलता है।

रविवार को मां मदुर मीनाक्षी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, जिन्हें बंगाली खिचड़ी का भोग अर्पित किया गया।

निकाला गया लकी ड्रा

हर वर्ष की भांति इस बार भी पंडाल पहुंचने वाले बच्चों और महिलाओं को निशुल्क कूपन वितरित किया जा रहा है, जिनका मेहमानों द्वारा लकी ड्रॉ निकालकर उन्हें आकर्षक उपहार प्रदान किये जा रहे हैं। शुक्रवार को भी लकी ड्रा निकाला गया इसके विजेता इस प्रकार से रहे

बच्चों के लकी ड्रा में राणा कोरी,राजकिशोर नगर
2 जी कासी कै दवारा। सी एच राव देवरीखुड़
साड़ी का लकी ड्रा
1 मुस्कान शर्मा SECL
2 संजना शर्मा वायरलेस कॉलोनी
3 संध्या कोरी वायरलेस कॉलोनी
4 मोहन लक्ष्मी सिरगिट्टी
5 झांसी अन्नपूर्णा कॉलोनी
6 गब्बर का दवारा निकाला गया। शुभ लक्ष्मी सरगिट्टी
माता का फोटो फ्रेम सोने का
1 संकर के दवारा निकाला गया।वर लक्ष्मी हेमूनगर
2 एल श्रीनिवास के दवारा निकाला गया।अश्वनी वायरलेस कॉलोनी
डी वासु पहेला बच्चो का लॉटरी राम कृष्ण के दवारा,निकाला गया राणा कोरी,राजकिशोर नगर
2 जी कासी कै दवारा निकला गया । सी एच राव देवरीखुड़
साड़ी का लकी ड्रा
1 मुस्कान शर्मा SECL
2संजना शर्मा वायरलेस कॉलोनी
3 संध्या कोरी वायरलेस कॉलोनी
4 मोहन लक्ष्मी सिरगिट्टी
5 झांसी अन्नपूर्णा कॉलोनी
6 गब्बर का दवारा निकाला गया। शुभ लक्ष्मी सरगिट्टी
माता का फोटो फ्रेम सोने का
1 संकर के दवारा निकाला गया।वर लक्ष्मी हेमूनगर
2 एल श्रीनिवास के दवारा निकाला गया।अश्वनी वायरलेस कॉलोनी
डी वासु के दवारा निकाला गया .देवी दत्ता सिरगिट्टी को प्राप्त हुआ .


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…| 96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क| अब बिहार में नहीं खा सकेंगे मछली! नीतीश सरकार ने पकड़ने पर लगाया बैन, क्यों…| प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…| सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण…- भारत संपर्क