इंदौर में वन विभाग के DFO ने किया सुसाइड, सरकारी आवास में लगाई फांसी; 7 मही… – भारत संपर्क
मध्य प्रदेश के इंदौर में वन विभाग में डीएफओ के पद पर पदस्थ एक अधिकारी ने अपने ही बंगले पर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी, जब पलासिया पुलिस को लगी तो पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आत्महत्या के मामले में जांच जुटी है. पुलिस को सुसाइड से जुड़े कारणों की जानकारी करने के लिए जांच कर रही है.
मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. पलासिया थाना क्षेत्र के वन विभाग की नवरत्न बाग कॉलोनी में रहने वाले डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. डीएफओ ने आत्महत्या उस वक्त की जब घर पर कोई मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक, घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे और डीएफओ भी रोजाना की तरह ऑफिस का काम खत्म करने के बाद अपने घर पर आए और इसी दौरान उन्होंने अपने कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
वहीं जब पत्नी घर लौटी तो उन्होंने उनके कमरे में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े थे. इसके बाद परिजनों ने ही पूरे मामले की जानकारी पलासिया पुलिस को दी और पलासिया पुलिस के साथ ही एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा मौके पर पहुंचे और बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया है. डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी तकरीबन डेढ़ साल से इंदौर में पदस्थ थे और अगले साल जुलाई में वह रिटायर्ड होने वाले थे. साथ ही उनकी पत्नी शिक्षक थी और खंडवा खरगोन में पढ़ाती थी. अभी पिछले दिनों ही वह रिटायर्ड होंने के बाद अपने पति महेंद्र सिंह सोलंकी के साथ उनके ही बंगले में रहने आई थीं.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
वही प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है. लेकिन मृतक के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ना ही परिजन पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल फोन सहित अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.