धोनी कर रहे दिखावा, नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी, RCB के खिलाफ मैच से पहले लगा… – भारत संपर्क

0
धोनी कर रहे दिखावा, नहीं छोड़ना चाहते कप्तानी, RCB के खिलाफ मैच से पहले लगा… – भारत संपर्क

धोनी पर लगे गंभीर आरोप. (Photo: PTI)
महेंद्र सिंह धोनी ने IPL के पिछले सीजन में कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में इस बार CSK की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. फिर कोहनी की इंजरी की वजह से गायकवाड़ पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और धोनी को एक बार फिर से कप्तानी मिल गई. 2022 में रवींद्र जडेजा को बीच सीजन में हटाकर धोनी कप्तान बने थे. अब 3 मई को धोनी की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु का सामना करने वाली है. इस मुकाबले से पहले उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. वेस्टइंडीज के दिग्गज और IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे डैरेन गंगा का मानना है कि धोनी अभी भी कप्तान बने रहना चाहते हैं. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है, जैसे उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं है.
गायकवाड़ के लिए मुसीबत बने धोनी?
डैरेन गंगा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कप्तानी के लिए धोनी पर निर्भर होने को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस फैसले को टीम के किए नुकसानदेह बताया. उनके मुताबिक धोनी फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ के लिए मुसीबत बन गए हैं. ऐसा ही वो पहले रवींद्र जडेजा के समय भी हो चुका है, जो अच्छी स्थिति नहीं है.

गंगा ने कहा, “मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी के लिए अच्छी स्थिति नहीं है. उन्हें पता है कि उनके पीछे एक ऐसा इंसान है, जो अभी भी कप्तानी करना चाहता है. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है. पहले रवींद्र जडेजा के साथ भी ऐसा हो चुका है. यह आपके लिए बहुत ही परेशान करने वाला होता है. मैं भी ऐसी स्थिति में रहा हूं.”
CSK की प्लानिंग पर सवाल
डैरेन गंगा का कहना है कि ये खेल है और यहां एक साइकल चलता है. कप्तानी की एक शेल्फ लाइफ होती है. ऐसे में 18 साल बाद भी धोनी को कप्तान बनाए रखना सही नहीं है. हालांकि, सभी आचोलना के बावजूद उन्होंने ये जरूर कहा कि प्लेइंग-11 में धोनी की जगह बनती है. उन्होंने CSK की प्लानिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप अगले सीजन के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो क्या यह टीम के लिए बड़ा जोखिम नहीं है? आप ऐसे खिलाड़ी पर अपनी उम्मीदें लगा रहे हैं जो आईपीएल सीजन के बीच किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलता है.”
CSK की बुरी हालत
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. अभी उसने पूरे मैच भी नहीं खेले हैं और धोनी की कप्तानी में 5 बार चैंपियन रही ये टीम लीग स्टेज से बाहर हो चुकी है. अपने 10 मुकाबलों में सीएसके को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है और वो पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. अब 11वें मैच में उसका सामना RCB से होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सेवानिवृति पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई*- भारत संपर्क| NEET UG 2025 एग्जाम में न करें ये काम, नहीं तो NTA लगाएगा तीन साल का बैन| मम्मी-पापा के सामने बरसा RCB का बल्लेबाज, धोनी के गेंदबाजों की पिटाकर पहली … – भारत संपर्क| पुराने वाहन बेचते समय नाम ट्रांसफर न करना पड़ सकता है भारी –…- भारत संपर्क| कोटा पुलिस की ‘चेतना’ पहल ने सामुदायिक पुलिसिंग में रचा नया…- भारत संपर्क