धोनी ने CSK की हार के बाद इंस्टाग्राम को बताया बेस्ट, X के खिलाफ जताई नाराजगी! |… – भारत संपर्क

0
धोनी ने CSK की हार के बाद इंस्टाग्राम को बताया बेस्ट, X के खिलाफ जताई नाराजगी! |… – भारत संपर्क
धोनी ने CSK की हार के बाद इंस्टाग्राम को बताया बेस्ट, X के खिलाफ जताई नाराजगी!

Mahendra Singh Dhoni said Instagram is best

फैन्स के दिलों पर राज करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम की तारीफ की है. माही ने अपने एक इंटरव्यू में इंस्टाग्राम की तरीफ तो कर दी है लेकिन एक्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर माही ने इंस्टाग्राम की तारीफ क्यों की और एक्स से नाराजगी क्यों जताई है.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये आईपीएल कुछ खास नहीं रहा, टीम प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना पाई. जिसके बाद से ही माही की नाराजगी की खबर चारों और सोशल मीडिया पर फैली हुई है. आईपीएल के पिछले सीजन में जहां चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. लेकिन इस साल ये चारों टीम ही कुछ खास नहीं कर पाई. ऐसे में माही की नाराजगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ें

धोनी ने कही एक्स से बेस्ट है इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर माही का इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो माही के इंटरव्यू का है जो हाल में हुआ था, इसमें धोनी ने सोशल मीडिया पलेटफॉर्म इंस्टाग्राम को बेस्ट बताया है. इस वीडियो के नीचे माही के फैन्स बढ़-चढ़ कर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि धोनी भाई सही कहा तो कुछ धोनी की तारीफ कर रहे हैं.

धोनी ने 9 महीनों से नहीं किया इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट

महेंन्द्र सिंह धोनी ने अपने इंटरव्यू में इंस्टाग्राम की तरीफ तो कर दी लेकिन धोनी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल तो कुछ और ही कहती है. माही इंस्टाग्राम पर काफी कम एक्टिव रहते हैं, क्रिकेटर ने अपनी लास्ट पोस्ट 45 हफ्तों पहले यानी करीब 9 महीने पहले शेयर की थी. वीडियो में माही ने आगे कहा भी है कि वो भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक्स से बेस्ट इंस्टाग्राम को मानते हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वो इन चीजों से खुदको दूर रखते है.

एक्स से नाराजगी क्यों?

वैसे माही एक्स से नाराजगी की कोई साफ वजह नहीं बताई. दूसरी ओर दुनियाभर में 2 अरब से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं. अगर भारत में देखें तो भारतीय यूजर्स एक्स की तुलना में इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम फ्री में भी फोटो-वीडियो शेयरिंग और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने की परमिशन देता है. जबकि एक्स पर बहुत सी सर्विस पेड हैं.

इंस्टाग्राम पर धोनी की फैन फॉलोइंग

फैन्स के दिलों पर तो धोनी राज करते ही हैं साथ ही इंस्टाग्राम पर धोनी का सिक्का चलता है. किंग की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग की बात करें तो माही के इंस्टाग्राम पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं माही ने प्लेटफॉर्म पर अब तक 109 पोस्ट शेयर की है. चौंकाने वाली बात ये है कि इतने फॉलोर्स में से माही केवल 4 लोगों को ही फॉलोबैक कर रहे हैं.

धोनी की X.COM पर फैन फॉलोइंग

इंस्टाग्राम के बाद अगर एक्स (ट्विटर) पर माही की फैन फॉलोइंग देखें तो माही को एक्स पर दुनियाभर से 8.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं धोनी इनमें से 33 लोगों को ही फॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘सैयारा’ में मोहित सूरी के ‘लाल’ शाद रंधावा का होना न होना बराबर, रोल निभाने में… – भारत संपर्क| चीन में पाक आर्मी चीफ की बेइज्जती! उप-राष्ट्रपति से मुलाकात के बीच किसनी उतरवाई टोपी? – भारत संपर्क| अलीगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना, सांसद सतीश गौतम का था करीबी; … – भारत संपर्क| इस घर में सांपों का बसेरा, 3 दिन में निकले 60 कोबरा; स्नेक कैचर कर रहे…| ग्रामीण इलाकों को मिलेगा आपातकालीन स्वास्थ्य लाभ — भारत संपर्क