धोनी का नारा… माचिस की तिल्ली, उड़ाओ बाबर आजम की गिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क

0
धोनी का नारा… माचिस की तिल्ली, उड़ाओ बाबर आजम की गिल्ली, चैंपियंस ट्रॉफी … – भारत संपर्क

प्रोमो वीडियो में धोनी (Photo: Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images)
हिंदुस्तान की क्रिकेट में जब महेंद्र सिंह धोनी कुछ कहते हैं तो उसकी अहमियत सबसे बढ़कर आंकी जाती है. और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले तो धोनी ने नारे ही लगवा दिए हैं. तो जरा सोचिए हिंदुस्तान जैसे लोक प्रधान देश में वो नारा कैसा जोश भरेगा? स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी दो-चार नारे लगवाते दिख रहे हैं. नारे की एक लाइन धोनी बोलते हैं और फिर फैंस उसे पूरा करते हैं. धोनी के लगवाए अधिक्तर नारे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से जुड़े रहे, जिसमें से एक माचिस की तिल्ली और बाबर की गिल्ली वाला भी रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जोश बढ़ाने वाले धोनी के नारे!
अपने सामने बैठी ऑडियंस के सामने धोनी नारेबाजी शुरू करते हैं. वो कहते हैं माचिस की तिल्ली… इतने में फैंस कहते हैं शमी उड़ा दे बाबर आजम की गिल्ली. इसके आगे वो कहते हैं एक, दो, तीन, चार… तो फैंस कहते हैं हिटमैन शाहीन को चौका मार. धोनी का अगला नारा पाकिस्तान में टीवी के टूटने से जुड़ा होता है. वो पूछते हैं आसमान में कितने तारे, इस पर फैंस कहते हैं टूटेंगे उनके टीवी सारे.
ये भी पढ़ें

2017 का बदला लेने की बेताबी
इसी वी़डियो में धोनी ये भी कहते हैं कि अपना नंबर अगला है. जिस पर फैंस कहते हैं कि लेना 2017 का बदला है. आगे धोनी जैसे ही कहते हैं जोर से बोले… लोग इंडिया, इंडिया के नारे लगाने लगते हैं.
2017 का बदला तो लेना पड़ेगा- सुरेश रैना
धोनी के इस वीडियो को देखने के बाद पहले तो सुरेश रैना को भी यकीन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पहले कभी भी धोनी का ये अंदाज उन्होंने नहीं देखा. फिर उन्होंने कहा कि 2017 का बदला तो लेना पड़ेगा. क्योंकि, जिस तरह से पाकिस्तान ने फाइनल में आकर भारत को हराया था उससे खिलाड़ी काफी आहत हुए थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को दुबई में होने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य संकेतकों में अभूतपूर्व सुधार – केंद्रीय… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जातिवाद नहीं सहेंगे….एल्विश यादव और रजत दलाल पर फूटा चुम दरांग का गुस्सा – भारत संपर्क| चूहों ने करवा दिया सरकार को करोड़ों का फायदा, सच जानकर अधिकारियों ने की काम की तारीफ| वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी के बीच कार में हुई जमकर लड़ाई? तलाक की खबरों क… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एक करोड़ का चुनावी शराब पकड़ाया, तो वहीं एक और…- भारत संपर्क