रियल लाइफ में Dhoom-3! एक भाई करता था चोरी, दूसरा खड़ा रहता था CCTV के सामन… – भारत संपर्क

0
रियल लाइफ में Dhoom-3! एक भाई करता था चोरी, दूसरा खड़ा रहता था CCTV के सामन… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस ने एक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक शख्स चोरियों की वारदातों का मास्टर माइंड निकला है. शख्स का एक जुड़वा भाई भी है जो कि चोरी की वारदातों को अंजाम देते वक्त सीसीटीवी के सामने खड़ा रहता था. दोनों भाई ऐसा इसलिए करते थे ताकि पुलिस को जांच के वक्त चकमा दिया जा सके और आरोप से बचा जा सके.
जी हां, ये अजीबो-गरीब चोरों के गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि जुड़वा भाइयों में से एक हमेशा चोरी की वारदात को अंजाम देता था जबकि दूसरा पुलिस को गुमराह करने और जांच में बच निकलने के लिए हमेशा सीसीटीवी कैमरे के सामने खड़ा रहता था. जब भी पुलिस जांच करती तो दूसरा भाई आसानी से बच निकलता. दोनों भाई ऐसे ही वारदातों को अंजाम दे रहे थे और पकड़े जाने पर भी खुद को निर्दोष साबित करके निकल जाते थे. पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि ये जुड़वा भाई हैं.
धूम-3 की तर्ज पर चोरियां
जी हां, आमिर खान की धूम 3 मूवी तो आपने देखी ही होगी, उस मूवी में भी आमिर खान कुछ इसी तरह से चोरियों को अंजाम देता था. मऊगंज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पुलिस ने 23 दिसंबर की रात मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक मोड़ में रहने वाले सत्यभान सोनी के घर पर शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सत्यभान सोनी के घर के अंदर घुसकर अलमारी, पेटियों को तोड़कर उसनें रखे लाखों रुपये और जेवरों पर चोरों ने हाथ साफ किया था.
जुड़वा भाई का अहम रोल
सत्यभान सोनी ने चोरी की वारदात की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एक-एक करके गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा लिया. पुलिस ने तीन चोर जिनमें रविशंकर विश्वकर्मा, जगन्नाथ केवट और सौरभ वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सौरभ का एक जुड़वा भाई भी है जो कि हूबहू उसी की तरह दिखता है. पुलिस ने जब इस बारे में सौरभ से पूछा तो उसने बताया कि जब सौरभ किसी चोरी को अंजाम देता था तो उसका जुड़वा भाई किसी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहता था. हर वारदात में जुड़वा भाई संजीव की बड़ी भूमिका होती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Faisal Khan: फैसल खान ने खोले परिवार के राज! मां की बहन से शादी करने के लिए… – भारत संपर्क| युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …