डायल 112 सेवा ने फिर एक बार आपात परिस्थितियों में वाहन में…- भारत संपर्क

एक बार फिर डायल 112 सेवा ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। दरअसल ग्राम रहंगी में रहने वाली गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उठी तो मौके पर पहुंचकर डायल 112 ने फरिश्ते की भूमिका निभाई । पीड़िता को घर से अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था, ऐसे में डायल 112 के कर्मचारी आरक्षक अनिल बांधे और चालक शशांक दास द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा होने से उनका वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ है। बाद में उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। इस कार्य के लिए प्रसूता महिला के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है तो वहीं एसपी रजनेश सिंह ने भी आरक्षक और वाहन चालक की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया है। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि कभी भी किसी भी अपराध, अपराधिक घटना ,दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में बिना झिझक डायल 112 पर कॉल करें, पुलिस तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी।
error: Content is protected !!