पश्चिम बंगाल के सोनामुखी के विधायक दिबाकर घरामी ने हेमू नगर…- भारत संपर्क

0
पश्चिम बंगाल के सोनामुखी के विधायक दिबाकर घरामी ने हेमू नगर…- भारत संपर्क

एक भारत- श्रेष्ठ भारत आउटरिच प्रोग्राम के तहत भारतीय जनता पार्टी अपने उन राज्यों के विधायकों को जहां आगामी दोनों में चुनाव होने हैं, उन राज्यों में भेज रही है जहां उनके प्रदेश के प्रवासी रहते हैं। ताकि उन प्रवासियों की मदद से चुनाव वाले प्रदेश में रहने वाले उनके रिश्तेदारों पर प्रभाव बनाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराया जा सके। इन्हीं में से एक राज्य पश्चिम बंगाल भी है, जहां आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच मात्र चार प्रतिशत का वोट अंतर था, इसलिए भारतीय जनता पार्टी उम्मीद कर रही है कि इस अंतर को पाट कर इस बार पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाई जाए।

इसी उद्देश्य के साथ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के सोनामुखी के विधायक दिबाकर घरामी इन दोनों बिलासपुर की यात्रा में है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायकों, महापौर और अन्य प्रमुख जनों के अलावा बिलासपुर में बड़ी संख्या में रहने वाले प्रवासी बंगालियों से भी भेंट मुलाकात की।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह अफवाह फैलाई है कि भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों में भाषायी वैमनस्यता फैलाकर उन बंगालियों पर अत्याचार किया जा रहा है जो बांग्ला भाषा बोलते हैं । इसी मिथ्या आरोप के पर्दाफाश के उद्देश्य के साथ दिबाकर बिलासपुर पहुंचे , जहां वे स्थानीय बंगालियों से मुलाकात कर आवक रह गए, क्योंकि उन्होंने देखा कि यहां रहने वाले प्रवासी बंगाली तो पश्चिम बंगाल के बंगालियों से कई गुना अधिक स्वच्छंद और प्रसन्न है। यहां उन्हें हर नागरिक अधिकार प्राप्त है और वे स्थानीय निवासियों की ही तरह पूर्ण अधिकार के साथ निवास कर रहे हैं।

यहां श्री दिबाकर लगातार प्रवासी बंगालियों से मुलाकात करते रहे। इसी क्रम में शनिवार को वे वार्ड क्रमांक 45 हेमू नगर के पार्षद बी बल्लभ राव के कार्यालय पहुंचे, जहां हेमू नगर में रहने वाले बंगालियों से उन्होंने भेंट मुलाकात कर एक दूसरे के विचार साझा किये। श्री दिबाकर ने बताया कि वे एक सामान्य कृषक परिवार से आते हैं और इससे पहले उन्होंने जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ा था। भारतीय जनता पार्टी ने उनके जैसे सामान्य व्यक्ति को टिकट दिया और पहले ही चुनाव में उन्होंने टीएमसी और बाम दल के दिग्गजों को पछाड़ दिया।

उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि पश्चिम बंगाल की हालत बेहद खराब है। तृणमूल कांग्रेस के आतंक से पूरा पश्चिम बंगाल दहल रहा है। वहां निष्पक्ष चुनाव तक संभव नहीं है। घुसपैठ की वजह से डेमोग्राफी पूरी तरह से बदल चुकी है। ममता बनर्जी के साथ ही उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री बनने की चाह में सभी सीमाएं लग रहे हैं । यहां तक की अन्य प्रदेश के बंगालियों को लेकर मिथ्या प्रचार किया जा रहा है। मुस्लिम तृष्टीकरण को ही अपना राजनीतिक आधार मानने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नीतियां पश्चिम बंगाल के मूल निवासियों को पलायन के लिए विवश कर रही है , इसलिए उन्होंने बिलासपुर के स्थानीय बंगालियों से निवेदन किया कि वे अपने पश्चिम बंगाल में रहने वाले रिश्तेदारों से बात कर आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील करें।

उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर में आकर उन्हें लगा ही नहीं कि वे पश्चिम बंगाल से बाहर है। यहां उन्हें बंगाली परिवारों में घर का भोजन मिला। लोग इतने आत्मीय और मिलनसार लगे कि वे बार-बार बिलासपुर आना चाह रहे हैं।
विधायक दिबाकर रविवार को पश्चिम बंगाल लौट जाएंगे।

शनिवार को हेमू नगर स्थित भाजपा पार्षद के कार्यालय में पश्चिम बंगाल के विधायक के पहुंचने पर उनका ढोल- बाजे, फूल- मालाओं के साथ आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया , तो वहीं स्थानीय बंगालियों ने उनके साथ खुलकर अपनी दिल की बात कही और इच्छा जताई कि वे भी चाहते हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सत्ता परिवर्तन हो।

इस अवसर पर वार्ड के पार्षद बी वल्लभ राव , मंडल मंत्री वेंकट राव विवेक डे , अरुण चक्रवर्ती , दीपक पाल ,कबीर कर , रवि घोष ,देवाशीष दत्ता मोनू मझवर, सोमी राव , हिमांशु मानिकपुरी, नारायण गुप्ता , अजय गुप्ता , सुमन बारिक , सुप्रीत बनर्जी जी, डॉक्टर जयंत राय डॉक्टर एसके मजूमदार, डॉ के के मजूमदार, सुमन मजूमदार, कौशिक मजूमदार आदि उपस्थित थे।

कौन है दिबाकर घरामी

दिबाकर घरामी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले की सोनामुखी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान विधायक हैं। उन्होंने मई 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के डॉ. श्यामल सांतरा को 10,888 वोटों से हराया था ।
वह पेशेवर रूप से एक किसान हैं और सोनामुखी में निवास करते हैं । उनकी शिक्षा इंटरमीडिएट तक है ।
विधायक बनने के बाद, दिबाकर घरामी ने राज्य सरकार की विकास नीतियों की आलोचना की और पश्चिम बंगाल को श्रीलंका के समान आर्थिक संकट की ओर बढ़ने की चेतावनी दी । इसके अलावा, जून 2023 में पंचायत चुनाव के दौरान सोनामुखी में नामांकन दाखिल करने के दौरान उन पर TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया था ।

क्या है भाजपा की एक भारत- श्रेष्ठ भारत योजना

एक भारत श्रेष्ठ भारत” एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आपसी समझ को बढ़ावा देना है, ताकि राष्ट्रीय एकता मजबूत हो सके. इस कार्यक्रम के तहत राज्यों को जोड़ा जाता है, जिससे वे एक-दूसरे की संस्कृति, भाषाओं और परंपराओं को सीख सकें. “आउटरीच प्रोग्राम” के हिस्से के रूप में, विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जैसे भाषा सीखना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक भ्रमण, ताकि देश की विविधता का उत्सव मनाया जा सके और विविधता में एकता की भावना को बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: SFI-AISA ने जारी किया साझा मैनिफेस्टो, NSUI और ABVP पर लगाया…| Hair Care: दादी-नानी के ये बातें रखें याद, बालों का झड़ना हो जाएगा कम| स्पेन के मैड्रिड में गैस रिसाव से विस्फोट, 25 लोग घायल, राहत-बचाव कार्य जारी – भारत संपर्क| शादी का झांसा देकर भाजपा पार्षद के बेटे ने युवती की लूट ली आबरू, एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: नए ब्लॉगर के लिए बड़ा काम का है ये जुगाड़, बिना पैसे हो जाएगा ट्राइपॉड…