पीएम मोदी से पंगा लेकर क्या सच में दिवालिया हो गया मालदीव?…- भारत संपर्क

0
पीएम मोदी से पंगा लेकर क्या सच में दिवालिया हो गया मालदीव?…- भारत संपर्क
पीएम मोदी से पंगा लेकर क्या सच में दिवालिया हो गया मालदीव?…- भारत संपर्क
पीएम मोदी से पंगा लेकर क्या सच में दिवालिया हो गया मालदीव? ये है नया अपडेट

मालदीव के राष्ट्रपति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी Image Credit source: File Photo : PTI

भारत और मालदीव के रिश्तों में तल्खी उस वक्त दिखनी शुरू हुई, जब मालदीव में नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू की सरकार बनी. उनकी छवि चीन के प्रति ज्यादा झुकाव रखने वाले नेता की है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की यात्रा की और दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. मालदीव के मंत्रियों ने पीएम मोदी को लेकर बयानबाजी की, जिसके बाद उन्हें वहां की सरकार ने सस्पेंड किया. अब खबर है कि पीएम मोदी के साथ हुए इस पंगे के बाद मालदीव ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है.

कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मालदीव को उसके बढ़ते कर्ज के लिए चेतावनी दी थी. इस बीच खबर आई है कि मालदीव ने आईएमएफ के सामने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है. क्या इस बात में कोई सच्चाई है?

ये भी पढ़ें

कहां से शुरू हुई ‘दिवालिया’ होने की चर्चा?

मालदीव के दिवालिया होने की खबर शुरू हुई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की पोस्ट से. फ्रंटलफोर्स नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने खबर लगाई कि मालदीव ने खुद को आईएमएफ के सामले दिवालिया घोषित कर दिया है, साथ ही बेलआउट पैकेज की मांग की है. ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

क्या मालदीव सच में हुआ ‘दिवालिया’?

मालदीव के दिवालिया होने की खबर के बाद वहां के आर्थिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सईद ने इसका खंडन किया. सन इंटरनेशनल की एक खबर के मुताबिक मंत्री मोहम्मद सईद ने कहा कि मालदीव की वित्तीय हालत बेहतर हो रही है. ये अनुमान से अधिक तेज गति से आगे बढ़ रही है.

सरकार ने आईएमएफ से मदद मांगी है और उसके साथ एक आर्थिक सुधार कार्यक्रम को शुरू करने पर सहमत हुई है. ये देश की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने की एक कोशिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ऐसे धड़े हैं जो देश की वित्तीय हालत के बारे में एक धारणा बनाकर लोगों के बीच अविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ये उनकी राजनीतिक हताशा है.

वैसे मालदीव की इकोनॉमी मुख्य तौर पर टूरिज्म पर चलती है. भारत से भी हर साल लाखों यात्री मालदीव जाते हैं. ऐसे में पीएम मोदी का लक्षद्वीप को मालदीव के अल्टरनेटिव के तौर पर प्रमोट करना और मालदीव की उसे लेकर दिखती बेचैनी अपने आप में कई बातों को साफ कर देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क