दीदी की शादी में पहनना था लहंगा, नहीं हुई जिद पूरी तो उठाया खौफनाक कदम


प्रतीकात्मक तस्वीर.
शादी में नए-नए कपड़े पहनने का हर किसी को शौक होता है. और अगर शादी अपने ही घर पर हो तो बात ही कुछ और ही होती है. लेकिन बिहार में एक नाबालिग लड़की ने कपड़ों के चक्कर में ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि सभी सन्न रह गए. लड़की की दीदी की शादी थी. वो दीदी की शादी में लहंगा पहनना चाहती थी, लेकिन घर वालों ने उसे लहंगा नहीं दिलवाया. बस फिर क्या था, लड़की को यह बाद इतनी नागवार गुजरी कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
मामला सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र के दुम्मा गांव का है. परिजन शुरू में इसे मानसिक तनाव से जुड़ा मामला बता रहे थे, लेकिन बाद में असल हकीकत सामने आई. मृतका जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी, वहां की छात्राओं ने मामले में खुलासा किया है. उन्होंने बताया- छात्रा आरती अपनी बहन की शादी में लहंगा खरीदवाने की जिद कर रही थी. परिजनों ने उसे डांट-फटकार कर मना कर दिया. इससे उसने गुस्से में आकर गेहूं में रखे कीड़ा मारने वाले सल्फास की गोली खा ली.
इलाज के दौरान हुई मौत
16 वर्षीय आरती कुमारी, जो सहरसा शहर के प्रीमियम कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी, उसने घर में सल्फास खा ली. दिन सोमवार का था. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान रात 8:30 बजे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर सहरसा सदर थाना पुलिस रात 10:00 बजे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
कोचिंग की सहेलियों ने खोला राज
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरती मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. कोचिंग की फीस नहीं भर पाने के तनाव में थी, इसलिए उसने जहर खाया. वहीं, कोचिंग सेंटर की छात्राओं ने बताया कि आरती ने लहंगे के चक्कर में जान दे दी.
संस्थान में फीस का नहीं था कोई दबाव
एक छात्रा ने बताया- आरती चार साल से कोचिंग में पढ़ रही थी और हाल ही में फीस जमा नहीं कर पाई थी, लेकिन कोचिंग संस्थान की ओर से उस पर कोई दबाव नहीं बनाया गया. गांव की एक और छात्रा ने भी लहंगे की मांग को ही आत्महत्या की वजह बताया.