क्या ’70 घंटे’ की नसीहत आई काम? Infosys का कमाल, हर 24 घंटे…- भारत संपर्क

0
क्या ’70 घंटे’ की नसीहत आई काम? Infosys का कमाल, हर 24 घंटे…- भारत संपर्क
क्या '70 घंटे' की नसीहत आई काम? Infosys  का कमाल, हर 24 घंटे में कमाए 88 करोड़

Infosys ने कमाया जमकर प्रॉफिट

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. लगता है कंपनी ने अपने फाउंडर एन. नारायण मूर्ति की हफ्ते में 70 घंटे काम करने की नसीहत को सीरियसली ले लिया है. तभी तो जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने हर दिन 88.5 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया है.

इंफोसिस ने गुरुवार को अपने तिमाही परिणाम घोषित किए. इसके हिसाब से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7,969 करोड़ रुपए रहा है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही तुलना में 30 प्रतिशत की ग्रोथ है. तब कंपनी का प्रॉफिट 6,128 करोड़ रुपए था.

इनकम वहीं की वहीं फिर भी बढ़ा प्रॉफिट

अगर कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट पर नजर डालें, तो सालाना आधार पर उसके रिवेन्यू में कोई खास फर्क नहीं आया है. इसके बावजूद कंपनी का प्रॉफिट 30 प्रतिशत बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रिवेन्यू 37,923 करोड़ रुपए रहा है. ये पिछले साल की इसी तिमाही के 37,441 करोड़ रुपए के रिवेन्यू से 1 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें

जनवरी से मार्च के दौरान इंफोसिस ने 4.5 अरब डॉलर वैल्यू की डील क्रैक की है. इनमें 44 प्रतिशत नई डील्स हैं. जबकि पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 17.7 अरब डॉलर वैल्यू के सौदे हासिल किए हैं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

शेयर होल्डर्स को मिलेगा 20 रुपए का डिविडेंड

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में 2023-24 के लिए फाइनल डिविडेंड 20 रुपए देने का ऐलान किया गया है. वहीं कंपनी कई शेयर होल्डर्स को 8 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एडिशनल स्पेशल डिविडेंड भी देगी.

नारायण मूर्ति ने दी थी ’70 घंटे काम’ की नसीहत

कंपनी के फाउंडर एन. नारायण मूर्ति का कुछ वक्त पहले एक बयान वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था कि देश के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए, ताकि वह देश की तेजी से तरक्की में अपना योगदान दे सकें. उनके इस बयान को लेकर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएं भी सामने आईं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| 16 साल से ससुराल में कैद, शरीर पर बची सिर्फ खाल… महिला प्रताड़ना की रूह क… – भारत संपर्क| रायगढ़ के युवा उद्योगपतियों और सामाजिक महिलाओं को प्रदेश के कई नगरों में मिला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिम बिना जाए पेट हो जाएगा अंदर, घर पर करें ये पांच एक्सरसाइज| सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …