कुदरत ने जो दिया क्या वही राफा के लिए बन गया सजा? क्यों इस शहर को बर्बाद करना चाहता… – भारत संपर्क

0
कुदरत ने जो दिया क्या वही राफा के लिए बन गया सजा? क्यों इस शहर को बर्बाद करना चाहता… – भारत संपर्क
कुदरत ने जो दिया क्या वही राफा के लिए बन गया सजा? क्यों इस शहर को बर्बाद करना चाहता है इजराइल?

गाजा नक्शा

दुनिया भर की तमाम चेतावनियों के बाद भी इजराइल ने राफा पर हमला कर दिया है. इजराइल ने फरवरी में ही गाजा को इंवेड करने की अपनी मंशा को दुनिया के सामने रखा था. तभी से दुनिया भर से इजराइल पर दबाव बनाया जा रहा था कि वे राफा पर हमला न करे. बता दें कि जंग से पहले राफा की आबादी करीब 2 लाख थी और आज यहां 14 लाख लोग शरण लिए हुए हैं. इतनी घनी आबादी में कोई भी बड़ी सैन्य कार्रवाई आम नागरिकों की जिंदगी के बड़े नुकसान का सबब बन सकती है.

इजराइल ने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इजराइल के नजरिए से देखा जाए तो हमास को कमजोर करने के लिए राफा पर कब्जा करना बेहद जरूरी था. इजराइल का कहना है कि हमास के लड़ाके राफा में छिपे हैं और राफा ही हमास के लिए पैसा, हथियार पहुंचाने और लड़ाकों के राफा छोड़ने का एकमात्र रास्ता है.

ये भी पढ़ें

युद्धविराम प्रस्ताव को मानने के बाद शुरू हुआ हमला

इजराइल ने सोमवार को फिलिस्तीनियों को राफा खाली करने का आदेश जारी किया था. जिसके थोड़ी ही देर बाद हमास युद्धविराम के लिए तैयार हो गया. लेकिन हमास की ओर से रखी गई शर्तों से इजराइल सहमत नहीं हुआ और मंगलवार को IDF ने अपने टैंकों के साथ राफा बॉर्डर पर चड़ाई कर दी.

राफा पर कब्जा इजराइल के लिए क्यों जरूरी

राफा सऊथ गाजा में मिस्र के बॉर्डर पर बसा है. गाजा अपनी लोकेशन के लिहाज से दो तरफ से इजराइल, एक तरफ से समुद्र और एक तरफ से मिस्र से घिरा है. गाजा में जमीनी रास्ते से अंदर आने के 3 रास्ते हैं. केरेम शालोम क्रॉसिंग, बैत हेनॉन क्रॉसिंग और राफा क्रॉसिंग. पहले दो क्रॉसिंग इजराइल की सीमा पर हैं और तीसरा मिस्र की. हालांकि राफा से आने-जाने के लिए भी इजराइल सेना की परमिशन की जरूरत होती है. इसके बावजूद राफा ही एकमात्र ऐसा गेट है जो गाजा को दूसरी दुनिया से जोड़ता है. युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा मानवीय मदद भी इसी क्रॉसिंग से गाजा पहुंची है. बता दें कि गाजा की मेडिटेरियन सी वाली सीमा और आसमानी क्षेत्र भी इजराइल के ही कंट्रोल में है.

000 33zt8pu

राफा क्रॉसिंग

राफा सीज के बाद इजराइल हमास को दुनिया से अलग कर उसको गाजा में घेरना चाहता है ताकि किसी भी तरह की रसद उस तक न पहुंच पाए और वे हथियार डालने पर मजबूर हो जाएं. IDF के मुताबिक, इजराइली बंधकों को भी राफा में ही रखा गया है, लेकिन कुछ लोगों ने चिंता जताई है कि इजराइल का ये ऑपरेशन राफा में बंधकों की जान ले सकता है.

मौत के इंतेजार के अलावा दूसरा रास्ता नहीं

गाजावासियों को नार्थ और सेंट्रल गाजा से राफा मूव करने बोला गया था. राफा में शरण लिए लोग अपना घर-बार गवांकर सिर्फ जान बचाने के लिए राफा आए हैं. अब IDF द्वारा फिलिस्तीनियों को खान यूनिस की ओर जाने बोला गया है, लेकिन वहां भी हालात ठीक नहीं हैं. WCK और UNWRA के मुताबिक, पहले से मूल सुविधाओं और खाने की कमी झेल रहे राफा पर किसी भी तरह का हमला पूरे गाजा में मानवीय मदद को प्रभावित करेगा.

बता दें कि अमेरिका सेना द्वारा गाजा के मेडिटेरियन सी पर पहले ही एक अस्थायी पोर्ट बनाया गया है. इस पोर्ट का इस्तेमाल गाजा में मदद पहुंचाने और गाजा से नागरिकों निकालने के लिए किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhishek Praises Aishwarya: जब अभिषेक बच्चन ने गिनाई ऐश्वर्या राय की खूबियां,… – भारत संपर्क| महिलाओं ने करू भात खाकर रखा तीज व्रत, पति की दीर्घायु के लिए…- भारत संपर्क| Viral: 5 घंटे का काम, मन हो तो 7 घंटे… ऐसे बॉस को पाने के लिए लोग पूछ रहे- कौन से…| नदी किनारे बोरे में मिली थी युवती की लाश, टैटू से हुई पहचान;…- भारत संपर्क| सार्वजनिक खुले मैदानों, सार्वजनिक मार्गों, फुटपाथों, चौराहों…- भारत संपर्क