‘दीदी नहीं काटूंगा बिजली’… पोल पर डंडा लेकर चढ़ी महिला, पूछा- बिल जमा, फि… – भारत संपर्क

0
‘दीदी नहीं काटूंगा बिजली’… पोल पर डंडा लेकर चढ़ी महिला, पूछा- बिल जमा, फि… – भारत संपर्क

पोल पर चढ़कर महिला ने लाइनमैन को धमकाया.
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग सुर्खियों में है. अभी हाल ही में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर की बिजली काट दी थी. आरोप लगाया कि सासंद के घर की मीटर रीडिंग जीरो आई है. यही नहीं उनके ऊपर एक करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना तक लगा दिया. बिजली विभाग की इस कार्रवाई ने खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं अब संभल में ही एक महिला ने बिजली विभाग के लाइनमैन को ऐसा सबक सिखाया कि पोल पर चढ़ा लाइनमैन वहीं से माफी मांगने लगा. लाइनमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला चंदौसी तहसील क्षेत्र का है. बनिया ढेर थाना क्षेत्र के बांकरपुर भेतरी गांव में बिजली का बिल नहीं जमा करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. बिजली विभाग के लाइनमैन पोल पर चढ़कर बकाएदारों के घरों की बिजली काट रहे हैं और उनको बिजली का बिल जमा करने को कह रहे हैं. इसी बीच एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. दरअसल, गांव में एक बिजलीकर्मी एक महिला के घर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़ गया.
महिला ने बिजली कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाई
बिजलीकर्मी को पोल पर चढ़ा देख गुस्साई महिला भी हाथ में डंडा लेकर पोल पर लगी सीढ़ी पर चढ़ गई और बिजली नहीं काटने के लिए धमकाने लगी. यह देख नीचे खड़ा बिजली विभाग का ही एक शख्स कहता है कि तुम्हारी घर की बिजली का कनेक्शन नहीं काटा गया है. तब भी महिला बिजली कर्मियों को खूब खरी-खोटी सुनाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला पोल पर चढ़े लाइनमैन से पूछती है कि जब मेरा बिल जमा है तो लाइन क्यों काटी जा रही है? चूंकि महिला के हाथ में डंडा था और लाइनमैन पोल के एकदम ऊपर चढ़ा था. वहीं पोल पर लगी सीढ़ी पर महिला भी चढ़ी थी. अब लाइनमैन बेचारा नीचे उतरे तो उतरे कैसे? इस अजीबोगरीब स्थिति में लाइनमैन महिला के सामने खूब गिड़गिडाता है और कहा कि. “दीदी मैं आपकी बिजली नहीं काटूंगा.”… यह कह कर लाइनमैन ने महिला के घर की बिजली का तार फिर से जोड़ दिया. फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क| बचपन में ऐसे दिखते थे Anant Ambani, उनकी पूर्व नैनी ने शेयर की ये Rare Photo| DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, आज से…