जब तक तोड़ा नहीं, तब तक वेस्टइंडीज को छोड़ा नहीं, करियर का बेस्ट शतक ठोककर … – भारत संपर्क

0
जब तक तोड़ा नहीं, तब तक वेस्टइंडीज को छोड़ा नहीं, करियर का बेस्ट शतक ठोककर … – भारत संपर्क

फिल साल्ट का शतक, इंग्लैंड की जीत (Photo: AFP)
बॉलीवुड की फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ का एक बड़ा ही फेमस डायलॉग है- जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले T20 सीरीज के पहले मैच में भी कुछ ऐसा एक्शन दिखा, जो उस फिल्मी डायलॉग पर सूट करता है. फर्क बस सिर्फ इतना रहा कि यहां हीरो फिल्म में मांझी बने नवाजुद्दीन सिद्दकी की जगह इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज और ओपनर फिल साल्ट रहे, जिन्होंने अपने करियर का बेस्ट शतक जड़ा.
जब तक तोड़ा नहीं, तब तक छोड़ा नहीं!
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीता. इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की लीड भी ले ली. इंग्लैंड की इस कामयाबी के पीछे फिल साल्ट ने अपना किरदार खुद के जमाए नाबाद शतक के जरिए निभाया. वो एक बार जो पारी का आगाज करने क्रीज पर उतरे, तो फिर तब तक डगआउट नहीं लौटे, जब तक कि वेस्टइंडीज को अच्छे से तोड़कर उसे घुटने टेकने पर मजबूर नहीं कर दिया.
फिल साल्ट ने वही किया, जो वो वेस्टइंडीज में करते आए हैं!
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे. यानी इंग्लैंड के सामने 183 रन की चुनौती थी. इस भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करने इंग्लैंड की तरफ से फिल साल्ट उतरे और उन्होंने वही किया, जो वेस्टइंडीज की जमीन पर करने के लिए वो वर्ल्ड फेमस हैं. फिल साल्ट ने शतक जड़ दिया.
ये भी पढ़ें

54 गेंदों पर बना करियर का बेस्ट शतक, 9 चौके, 6 छक्के शामिल
ओपनिंग पर उतरे दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 6 छक्के के साथ नाबाद 103 रन बनाए. ये उनके T20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक रहा. बड़ी बात ये है कि इससे पहले भी जमाए दोनों T20 इंटरनेशनल शतक उनके वेस्टइंडीज में ही बने थे. साल 2023 में 16 दिसंबर को उन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था. फिर 19 दिसंबर को दूसरा शतक ठोका था.
इंग्लैंड के पहला T20 इंटरनेशनल जीतने के बाद फिल साल्ट से जब वेस्टइंडीज में जमाए अपने तीनों शतकों को रेट करने कहा गया मसलन उनसे पूछा गया कि तीनों में बेस्ट कौन सा है तो उन्होंने 9 नवंबर 2024 की शाम जमाए शतक को बेस्ट बताया.
साल्ट और बेथेल के बीच शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड 19 गेंद पहले जीता
फिल साल्ट के शतक के अलावा युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल के नाबाद अर्धशतक को भी इंग्लैंड की जीत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए और फिल साल्ट के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. इंग्लैंड ने लक्ष्य को 19 गेंद पहले चेज कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा| *प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतिका के परिजनों को मिली दो…- भारत संपर्क