डीजल चोर गिरोह पकड़ाया, 6 सदस्य पकड़ाए, कैम्पर सहित दो ड्रम…- भारत संपर्क

0

डीजल चोर गिरोह पकड़ाया, 6 सदस्य पकड़ाए, कैम्पर सहित दो ड्रम में भरा 400 लीटर डीजल जप्त

कोरबा। दीपका पुलिस ने डीजल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर कैम्पर एवं दो ड्रम में भरा 400 लीटर डीजल जप्त किया है। पुलिस ने गिरोह के कौशल कुमार गोपालपुर चैतमा थाना पाली, दुर्गेश कुमार मुढाली थाना हरदीबाजार,भूपेन्द्र कश्यप चैतमा दादर थाना पाली, प्यारे सिंह विजय नगर थाना दीपका, प्रदीप भगत झाबर थाना दीपका और संतोष कुमार ऊर्जा नगर थाना दीपका को पकड़ा है। एसईसीएल क्षेत्र में डीजल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किये गए हैं। इस कड़ी में दीपका पुलिस के द्वारा गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरों के संबंध में एसईसीएल से प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 6 आरोपी को पकडा गया है। जिनके विरूद्ध प्रार्थी धनाराम सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 153/2024 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध कर हिरासत में लेकर कार्यवाही किया गया है। ज्ञात हो कि इस साल कोरबा पुलिस के द्वारा 13 प्रकरण में कुल 4260 लीटर डीजल क़ीमती 707004 रुपए जप्त किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ में छोटा हाथी वाहन पलटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…