पहलगाम की घटना से देश भर में उबाल, बिलासपुर में भी अलग-अलग…- भारत संपर्क

0
पहलगाम की घटना से देश भर में उबाल, बिलासपुर में भी अलग-अलग…- भारत संपर्क

पहलगाम में आतंकियों द्वारा चुन चुन कर हिंदू पर्यटकों की हत्या से देश भर में उबाल है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। 22 अप्रैल की दोपहर करीब 1:30 बजे कश्मीर घाटी के पहलगाम में चार आतंकियों ने हिंदूओ के नाम पूछ कर उन्हें गोली मारी। इन लोगों ने पुरुषों को ही टारगेट बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने टूरिस्टो से नाम और पहचान पत्र मांगे । उनसे कलमा पढ़ाया और पैंट उतारकर खतना की जांच की, जिसके बाद 40 राउंड गोलियां चलाई गई, जिस में 27 लोगों की मौत हो गई। जो कलमा नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी गई। इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद बताते हुए देश भर में विरोध प्रदर्शन किये जा रहे हैं। भाजपा एवं विभिन्न हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला फूंका तो वही मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

दुनिया भर से भी भारत को इस आतंकी घटना में समर्थन मिल रहा है। अमेरिका से लेकर रूस तक ने भारत को समर्थन देते हुए हमले के जिम्मेदारों को सख्त सजा देने की बात कही है। बुधवार को लोगों ने सड़क पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ इस्लामिक टेररिज्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ स्थानों पर मुसलमानों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन भी रहा विवादित

बुधवार को बिलासपुर कांग्रेस ने नेहरू चौक पर हमले में मारे गए मृतकों और घायलो को श्रद्धांजलि दी। पहलगाम में हिंदुओं को चुन चुन कर मारा गया लेकिन कांग्रेस यह तक कहने का साहस नहीं जुटा पाई। वह पार्टी लाइन पर चलकर मृतकों को केवल पर्यटक बताती रही। इधर कांग्रेस ने इस बहाने पुलवामा की चर्चा कर सरकार को घेरने का भी प्रयास किया जबकि पुलवामा की घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान की संसद में खुद एक संसद ने ली थी।

भाजपा पूर्वी मंडल का प्रदर्शन

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष हिंदू पर्यटकों की मौत और 22 से अधिक लोगों के जख्मी होने पर रोष जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल द्वारा बुधवार शाम गुरु नानक चौक पर पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने मृत हिंदू सैलानियों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल जीवदानी, महामंत्री शेखर पाल, आशुतोष शर्मा, पार्षद मोती गंगवानी , दिनेश देवांगन, सुब्रत दत्ता ,भुवनेश्वर कश्यप, उमेश यादव, विकास सलूजा, अभिषेक प्रभाकर, शैलेंद्र वाजपेई , देवाशीष दत्ता, सपन बिरले, वेंकट राव, रवि घोष , विवेक डे, भूपेश यादव, गोरे लूथरा , नागू राव, तपन दीवान, राजा गोस्वामी , विक्की रजक, इन्शु गुप्ता और पार्टी के पदाधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

सर्व हिंदू समाज ने देवकीनंदन चौक पर मोमबत्ती जला कर दी श्रद्धांजलि

इधर इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सर्व हिंदू समाज द्वारा देवकीनंदन चौक पर मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही इस्लामिक टेररिज्म, देश के भीतर घातीयो और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने और पाकिस्तान को एक बार फिर सबक सिखाने की मांग की गई । इस अवसर पर भाजपा नेता आदित्य तिवारी, ठाकुर राम सिंह, शशि मिश्रा ,सतीश सिंह ,स्मृति जैन, बिंदु सिंह कछवाहा, उषा आफले, छत्रपाल आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि पहलगाम में हिंदू से उनका धर्म पूछ कर उन्हें गोली मारी गई है। वैसे ही अब प्रति उत्तर में हिंदुओं को भी ऐसे कट्टरपंथियों का आर्थिक बहिष्कार करना होगा। हिंदूओ ने कहा था कि हमें जितना सेकुलर बनना था, बन गए लेकिन कट्टरपंथियों ने हमें सबक सिखाया कि उनसे मुकाबले के लिए हमें भी उन जैसा ही कट्टर बनना होगा ।इसके लिए सभी हिंदुओं से उन  चरमपंथी इस्लामी लोगों का आर्थिक बहिष्कार करने की मांग की गई जिन्होंने हिंदुओं को टारगेट बनाया। वक्ताओं ने कहा कि अभी अगर हम अपने धर्म के प्रति कट्टर नहीं हुये तो हमारा मिटना तय है । आतंकियो नहीं इसका जीता जागता उदाहरण पेश किया है।

25 को आक्रोश रैली

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के नरसंहार और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं के कत्लेआम से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है, जो आर पार की लड़ाई के मूड में है। इसी मुद्दे पर सर्व हिंदू समाज ने बुधवार को वेंकटेश मंदिर में बैठक लेकर आगामी कार्य योजना तय की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अप्रैल शुक्रवार को बिलासपुर में हिंदू समाज द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसके द्वारा कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एवं गृह मंत्री को ज्ञापन देकर न केवल आतंकवाद के समूल विनाश की मांग की जाएगी साथ ही जिला प्रशासन से भी यह मांग की जाएगी कि बिलासपुर में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्या, बांग्लादेशी और पाकिस्तानियों को चिन्हित कर उन्हें खदेड़ा जाए। यहां कहा गया कि ऐसा न करने पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग ऐसे लोगों को ढूंढ ढूंढ कर प्रशासन को विवश करेंगे कि वह उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

महामाया चौक में भाजयुमो का मौन प्रदर्शन, आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा मंगलवार शाम महामाया चौक में मौन प्रदर्शन किया गया। आम जनता के साथ मिलकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर धर्म पूछकर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई गई। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या को देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या ने आतंकियों के घिनौने चेहरे को उजागर कर दिया है। अब समय आ गया है कि आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर समाप्त किया जाए।”

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की कि दोषियों का जल्द से जल्द एनकाउंटर किया जाए और उन्हें ऐसी सजा दी जाए जिसे पीढ़ियाँ याद रखें। कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।


Post Views: 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क| WhatsApp अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो क्या करें? कैसे खुलेगा वापिस – भारत संपर्क| पाकिस्तानियों की हरकत से हानिया आमिर को करोड़ों का नुकसान, इंडियन फिल्म से… – भारत संपर्क| राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, अभी जान लें कब और कैसे करना है…| 96 घंटे, 150 बारातियों से पूछताछ… बच्ची को रसगुल्ला का लालच देकर रेप करने… – भारत संपर्क