Digital Condom हुआ लॉन्च, आते ही मचाई सनसनी! प्राइवेट मोमेंट्स में ऐसे आएगा काम – भारत संपर्क

0
Digital Condom हुआ लॉन्च, आते ही मचाई सनसनी! प्राइवेट मोमेंट्स में ऐसे आएगा काम – भारत संपर्क
Digital Condom हुआ लॉन्च, आते ही मचाई सनसनी! प्राइवेट मोमेंट्स में ऐसे आएगा काम

Digital Condom: आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित करेगा डिजिटल कंडोम.

आपको शायद यह जानकार हैरानी हो, लेकिन ‘Digital Condom’ लॉन्च हो गया है. टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि अब कंडोम का डिजिटल रूप आ गया है. लेकिन यह काम कैसे करता है? यह एक बड़ा सवाल है. जर्मनी के सेक्सुअल वेलनेस ब्रांड बिली बॉय ने इस कंडोम को लॉन्च किया है, जो दरअसल एक ऐप है. इस ऐप का नाम Camdom है, जो ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपके प्राइवेट पलों को सुरक्षित करता है. कपल के बीच इंटिमेसी के दौरान प्राइवेसी मजबूत करने के लिए जर्मन कंपनी ने इसे लॉन्च किया है.

यह कोई आम कंडोम नहीं है, बल्कि एक ऐप है. यह आपके फोन को एकदम सीक्रेट मोड में डाल देता है. जब ये ऐप एक्टिव रहता है तो स्मार्टफोन का कैमरा और माइक आपकी इजाजत के बिना कुछ भी रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा. अक्सर देखा जाता है कि इंटिमेसी के दौरान वीडियो या वॉयस रिकॉर्डिंग कर ली जाती है. लेकिन ये ऐप ऐसा करने से रोकता है, और आपकी प्राइवेसी को पुख्ता करता है.

डिजिटल कंडोम करेगा आपकी मदद

बिली बॉय का डिजिटल कंडोम ऐप लोगों को इंटिमेसी के दौरान स्कैंडल में फंसने से बचाने में मदद करता है. इसके लॉन्च के बाद से लोग इसके बारे में अपनी राय बना रहे हैं. यह ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन के कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर देता है. कंपनी के अनुसार इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है.

ये भी पढ़ें

ऐसे काम करेगा डिजिटल कंडोम

डिजिटल कंडोम ऐप यानी Camdom का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप को चालू करना है. इसके बाद वर्चुअल बटन को स्वाइप करें. ऐसा करते ही फोन का कैमरा और माइक्रोफोन बंद हो जाते हैं. अगर कोई पार्टनर जानबूझकर चुपके से वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश करता है, तो ऐप एक्टिव हो जाएगा. यह तुरंत अलर्ट कर देगा और अलार्म बजाएगा.

एक साथ कई डिवाइस पर करेगा काम

डिजिटल कंडोम ऐप की मदद से एक ही समय पर अलग-अलग डिवाइस के कैमरा और माइक्रोफोन को बंद किया जा सकता है. फिलहाल, इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. निजी पलों के दौरान आपकी इजाजत के बगैर कुछ भी रिकॉर्ड न हो, इसलिए बिली बॉय ने इसे लॉन्च किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क