Digital India बना साइबर हैकर्स का पसंदीदा टारगेट, ऐसे कर रहे करोड़ों का हो रहा… – भारत संपर्क

2023 में 2 लाख से भी ज्यादा रैनसमवेयर के मामले सामने आए थे. Fonix और LockBit जैसे बड़े रैनसमवेयर ग्रुप दुनिया भर की ऑर्गेनाइजेशन समेत भारत के मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, एग्रीकल्चर, मीडिया और हेल्थकेयर सेक्टर्स को निशाना बनाते हैं. Fonix अभी भी RaaS मैलवेयर के जरिए अटैक करता है.