Bigg Boss 18: हार कर भी ‘बाजीगर’ बन गए दिग्विजय सिंह राठी, सेट किया ये नया… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 18: हार कर भी ‘बाजीगर’ बन गए दिग्विजय सिंह राठी, सेट किया ये नया… – भारत संपर्क
Bigg Boss 18: हार कर भी 'बाजीगर' बन गए दिग्विजय सिंह राठी, सेट किया ये नया रिकॉर्ड

Divijay Singh Rathee 29 12 2024 1280 720Image Credit source: सोशल मीडिया

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो को अपने टॉप 10 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. लेकिन जो कलर्स टीवी के रियलिटी शो में रह कर विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल नहीं कर पाए, वो रिकॉर्ड बिग बॉस 18 के एक्स-कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी ने बनाकर दिखाया है. दिग्विजय सिंह राठोड बिग बॉस 18 के इतिहास में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए कंटेस्टेंट बन गए हैं. दरअसल दिग्विजय ने सलमान खान के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी.

दिग्विजय को पूरा विश्वास था कि वो जनता के वोटों से कभी बाहर नहीं होंगे. लेकिन साथ ही उन्हें इस बात का डर जरूर था कि बिग बॉस के घर में शामिल कंटेस्टेंट धोखे से उन्हें बाहर कर देंगे. दिग्विजय का डर सच साबित हुआ और उन्हें घरवालों की वजह से शो से बाहर होना पड़ा. उनके एविक्शन से पहले बिग बॉस की तरफ से ये ऐलान किया गया कि दिग्विजय राठी टॉप 5 में जाने वाले कंटेस्टेंट में से एक थे. लेकिन घरवालों की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ रहा है. दिग्विजय के जाने से उनके दोस्त करणवीर मेहरा को काफी दुख हुआ था.

ये भी पढ़ें

गूगल पर सेट किया नया रिकॉर्ड

बिग बॉस से गलत तरीके से एविक्ट होने के बाद शो के फैंस ने गूगल पर सबसे ज्यादा दिग्विजय सिंह राठी का नाम सर्च किया. दरअसल बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद कंटेस्टेंट मीडिया से बातचीत करते हैं. लेकिन दिग्विजय ने बिग बॉस से एविक्ट होते ही न ही किसी मीडिया से इस अपने एविक्शन के बारे में बात की न ही बिग बॉस के बारे में कुछ पोस्ट किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी बिग बॉस से जुड़ी सारी पोस्ट, वीडियो और रील्स हटा दिए. यही वजह है कि विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा से भी दिग्विजय का नाम सबसे ज्यादा सर्च किया गया.

बिग बॉस को भुला देना चाहते हैं दिग्विजय

दरअसल सूत्रों से जुड़ी जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह राठी, बिग बॉस को याद नहीं रखना चाहते. वो इस शो को अपनी जिंदगी का सबसे बुरा फैसला मानते हैं और इसलिए न हो वो इस शो के बारे में बात करना चाहते हैं, न ही इससे जुड़ी किसी याद को अपने साथ रखना चाहते हैं. सोशल मीडिया से भी दिग्विजय ने एक ब्रेक ले लिया है और जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट के साथ वो वापसी करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल के बाद इन 2 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! मेलबर्न की ‘गलती’ की सिडनी… – भारत संपर्क| हनुमान बने संभल के सीओ, रथ यात्रा में गदा लेकर निकले; देखें अनुज चौधरी का न… – भारत संपर्क| पत्नी की अय्याशियों से परेशान हूं, बचा लीजिए… पति ने पुलिस अधिकारी से…| भोपाल में बनी देश की पहली फायर फाइटिंग बोट, महाकुंभ में बुझाएगी आग; जानें क… – भारत संपर्क| कथित भाजपा नेता शराब बेचता पकड़ाया तो पुलिस के साथ ही करने…- भारत संपर्क