कृषि महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ- भारत संपर्क

0

कृषि महाविद्यालय में दीक्षा आरंभ

कोरबा। कटघोरा स्थित कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कोरबा में बीएससी कृषि ऑनर्स की डिग्री हेतु नवीन प्रवेशी छात्रों का दीक्षा आरंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को प्रथम दिन छात्र पालक अभिमुखीकरण से प्रारंभ किया गया। दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के आयोजन में प्रथम वर्ष के नवीन छात्रों के साथ उनके पालक भी उपस्थित रहे। कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक गण स्टाफ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विभाग कोरबा से उप संचालक देवेंद्र पाल सिंह कंवर, उद्यानिकी विभाग से उप संचालक उद्यान पतराम सिंह पैकरा एवं मत्स्य विभाग जिला उप संचालक के के बघेल रहे। अध्यक्षता डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा के द्वारा किया गया। दीक्षा आरंभ में सर्वप्रथम कोर्स टीचर सहायक प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार केरकट्टा के द्वारा एकेडमिक जानकारी देते हुए 4 साल के पढ़ाई के खाका को समझाते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में सारगर्भित जानकारी दी गई एवं किस तरह से दीक्षाराम उपरांत सेमेस्टर के परीक्षाओं का आयोजन होगा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उपसंचालक मत्स्य विभाग के श्री बघेल के द्वारा अपने शैक्षणिक दोनों को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को ईमानदारी से मेहनत करने के संबंध में संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया। उपसंचालक उद्यानिकी पतराम सिंह के द्वारा नवीन छात्रों को शाला पर उत्सव पर महाविद्यालय प्रवेश प्राप्ति पर बधाई देते हुए आगे कैसे बढ़ेंगे एवं कृषि के क्षेत्र में कैसे आगे विस्तार करते हुए आगे बढक़र अपना भविष्य बनाएंगे इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। डी पी सिंह कंवर उप संचालक कृषि कोरबा के द्वारा छात्रों को भविष्य की तैयारी करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं को कैसे पास किया जाता है इस विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न विभागों, कार्यों, प्रयोगशालाओं, शैक्षणिक, एन एन एस, स्पोट्र्स एवं छात्रवासीय संबंधी जानकारी डॉ रोशन भारद्वाज के द्वारा विस्तृत में दी गई । अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के रूप में डॉ पोर्ते के द्वारा छात्रों का दीक्षा आरंभ करते हुए अध्ययन कैसे कर करेंगे एवं सफलतापूर्वक डिग्री कैसे प्राप्त होगी इसके संबंध में मार्गदर्शन प प्रदान करते हुए इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय कोरबा के विषय में सारगर्भित जानकारी दिया गया तत्पश्चात बालको के साथ आए हुए पालक गणों से महाविद्यालय एवं शिक्षा व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया गया। जिसमें बताया गया कि छात्रों को अब महाविद्यालय के अधीन छोड़ते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है एवं छात्रों का भविष्य उज्जवल हाथों में होगा ऐसा उनका मानना है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का परिचय भी कराया गया । अंत में अतिथियों को महाविद्यालय तथा प्रक्षेत्र भ्रमण कराते हुए महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन करवाया गया जिसे देखकर अतिथिगण एवं पलको के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क