कोरबा-चाम्पा राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत, राइस मिलर्स…- भारत संपर्क

0

कोरबा-चाम्पा राष्ट्रीय राजमार्ग की जर्जर हालत, राइस मिलर्स को पहुंच रही आर्थिक क्षति, शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग, मिला त्वरित पहल का आश्वासन

कोरबा। जिले में राइस मिलर्स की समस्या को लेकर राइस मिलर्स संघ मुखर हो गया है। संघ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार वैष्णव समेत संघ के समस्त पदाधिकारियों ने कलेक्टर व परियोजना संचालक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मिलकर कोरबा से लेकर चाम्पा रोड में ग्राम फरसवानी तक के मार्ग की मरम्मत और क्षेत्र की लचर विद्युत दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोरबा से लेकर चाम्पा रोड में ग्राम फरसवानी तक लगभग 50 राइस मिल ,20 एश ब्रिक्स प्लांट के अलावा बहुत से लघु उद्योग संचालित हैं। जिसमें विद्युत विभाग को इन उद्योगों के संचालन से लाखों का राजस्व प्राप्त होता है। विद्युत विभाग के अधिकारियों के गैर -जिम्मदाराना लापरवाही के कारण आए दिन घण्टों तक कभी कभी कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। प्रतिदिन 24 घण्टे में 20 से 30 बार बिजली गुल होती है। कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज के कारण संयत्र में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। संघ द्वारा अनेकों बार उक्त समस्या को दुरुस्त कर सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने लिखित व मौखिक रूप से आग्रह करने के बाद भी सुध नहीं ली जा रही है। जिसके कारण उद्योग का संचालन करने में असुविधा हो रही है। कस्टम मिलिंग का कार्य समय अनुरूप करने में कठिनाइयाँ आ रही है। इसी तरह प्लांट से चावल जमा करने के लिए वेयर हाउस से उरगा एवं कोरबा स्थित गोदाम जाने वाले मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय है। जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे बन आए हैं। जिससे उनके वाहनों के आवागमन में दिक्कतें आ रही है। भारतीय खाद्य निगम के द्वारा सरगबुंदिया रेल्वे साइडिंग से देश के विभिन्न क्षेत्रों में रेल के माध्यम से चावल का परिवहन किया जाता है। वेयर हाउस के गोदाम से सरगबुंदिया तक आने जाने के लिए सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। जिसके कारण रेक लदान का कार्य प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह से अनावश्यक रूप से भारतीय खाद्य निगम एवं मिलर्स को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के सुगम आवागमन हेतु कोरबा -चाम्पा मुख्य मार्ग का उचित मरम्मत कराने की मांग की गई है। संघ ने बताया कि कलेक्टर व प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…| Viral: स्कूल मैम और छात्रों ने ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया ऐसा डांस, Video देख आपका भी दिन बन…| चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बिलासपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह 14 को,…- भारत संपर्क| साधु संतों ने उठाई “ऑपरेशन कालनेमि” को छत्तीसगढ़ में लागू…- भारत संपर्क