नेल आर्ट का जुदा और हैरतभरा अंदाज, जिंदा मकड़ी और बिच्छू का कर रहे इस्तेमाल

0
नेल आर्ट का जुदा और हैरतभरा अंदाज, जिंदा मकड़ी और बिच्छू का कर रहे इस्तेमाल
नेल आर्ट का जुदा और हैरतभरा अंदाज, जिंदा मकड़ी और बिच्छू का कर रहे इस्तेमाल

नेल आर्ट का हैरान करने वाला वीडियो Image Credit source: Instagram

आज के समय में लोग दुनिया से अलग दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है और कई बार लोग अलग दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड इन दिनों लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है. जहां लोगों ने अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ ऐसा किया. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. आलम तो ऐसा है कि इस ट्रेंड को देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और यही कह रहे हैं कि ऐसा भला कौन करता है.

आजकल महिलाएं अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हैं. इस प्रकिया को दुनिया नेल आर्ट के नाम से जानती है. जिसको लेकर मार्केट में कई तरह एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं, लेकिन इस ट्रेंड को लेकर लोग ऐसे-ऐसे एक्सपेरिमेंट करने लगे. जिसके बारे में कभी किसी नहीं सोचा होगा. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें एक महिला अपने नाखूनों में मरे हुए कीड़ों को फीट करवा रही है. जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां अपने नाखून को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें एक नकली नाखून लेती है और जिंदा कीड़े को डालकर उसमें ग्लू डालती है और फिर उसे अपने नाखूनों पर चिपका लेती है. जो दिखने में काफी ज्यादा अजीब लग रहा है. वैसे अगर देखा जाए तो न जीवों की हलचल के कारण यह नेल आर्ट ट्रेंड में आया है, जो दिखने में काफी ज्यादा डरावना भी लग रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर daiane_nails123 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके के फैशन का कौन सा सेंस बनता है भइया.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसे ही आर्टिस्ट के कारण लोगों के भीतर से फैशन ट्रेंड खत्म हो रहा है और लोग कुछ भी कर रहे हैं.’ एक अन्य ने लिखा कि ये इन हाथों से खाना कैसे खा पाते होंगे भइया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से…- भारत संपर्क| Priyansh Arya: गंभीर के गुरु से ली ट्रेनिंग, 43 छक्कों के दम पर ठोके 608 रन… – भारत संपर्क| लोकतांत्रिक परंपराओं की मिसाल है छत्तीसगढ़ विधानसभा: मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के बाद केएल राहुल को दी पिता बनने की बधाई, ऐस… – भारत संपर्क| OYO या होटल में Aadhar Card से बुक करते हैं रूम तो कर लें ये काम – भारत संपर्क