छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क


विल स्मिथ और दिलजीत ने जमकर किया भांगड़ा (फोटो- इंस्टाग्राम)
दिलजीत दोसांझ…बीते कुछ समय में एक्टिंग और संगीत का ये नाम काफी तेजी से छाया है. दिलजीत ने अपनी शानदार गायकी और एक्टिंग के जरिए फैंस का दिल जीत लिया है. पंजाबी और बॉलीवुड गायक दिलजीत दोसांझ अब ग्लोबल लेवल पर पहचान रखते हैं. एक के बाद एक कामयाबी दिलजीत के कदम चूम रही है.
दिलजीत दोसांझ से हर कोई वाकिफ है और दुनियाभर में उनके फैंस फैले हुए हैं. फिलहाल वो अपने एक हालिया वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं जिसमें उनके साथ हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. दोनों का ये डांस वडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर लाइक्स के साथ ही कमेंट्स की भी बढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ें
दिलजीत ने विल स्मिथ को कराया भांगड़ा
दिलजीत और स्मिथ दोनों ने ही इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इसमें दिलजीत सफेद रंग के कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. जबकि विल स्मिथ ने ब्लू कलर के कपड़े पहन रखे हैं. वडियो को पोस्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, ”पंजाबी आ गए ओए. वन एंड ऑनली विल स्मिथ के साथ. किंग विल स्मिथ को भांगड़ा करते और पंजाबी ढोल की धुन का आनंद लेते देखना प्रेरणादायक है.”
सोशल मीडिया पर दिलजीत और स्मिथ को साथ देखन के बाद फैंस हैरान रह गए. वीडियो ने फैंस के होश उड़ा दिए. कई सोशल मीडया यूजर्स ने इसकी बिलकुल उम्मीद नहीं की थी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वो कोलैबोरेशन जिसकी हमें जरूरत थी, हमें पता नहीं था, लेकिन वास्तव में इसकी जरूरत थी.” एक यूजर ने लिखा, ”क्या अनएक्सपेक्टेड कोलैबोरेशन है, सबसे अच्छा.”एक ने कमेंट किया, ”अब तो मुझे कोई आश्चर्य भी नहीं है, विल स्मिथ हर जगह कैमियो कर रहे हैं.”
दिलजीत का वर्कफ्रंट
दिलजीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ और ‘नो एंट्री 2’ जैसी फिल्में हैं. बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं दिलजीत अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ नो एंट्री 2 में भी दिखाई देंगे.