‘पुष्पा’ के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने किसे दिया जवाब? स्टेज से बोले- ‘झुकेगा… – भारत संपर्क

0
‘पुष्पा’ के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने किसे दिया जवाब? स्टेज से बोले- ‘झुकेगा… – भारत संपर्क
'पुष्पा' के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने किसे दिया जवाब? स्टेज से बोले- 'झुकेगा नहीं...'

दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ कॉन्सर्ट

पिछले कुछ महीनों से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं. वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं. बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनके इवेंट में फैन्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. 14 दिसंबर को उन्होंने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया. उस दौरान उन्होंने स्टेज पर कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है.

स्टेज पर परफॉर्म करत हुए दिलजीत दोसांझ ने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का फेमस डायलॉग बोला ‘झुकेग नहीं..’. हालांकि, इस डायलॉग को उन्होंने थोड़े बदलाव के साथ लोगों के सामने पेश किया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी बातें शुरू हो गईं कि दिलजीत ने अपनी इस लाइन से किसी को जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें

दिलजीत ने इस तरह पेश किया ‘पुष्पा’ का डायलॉग

दिलजीत ने कहा, “झुकेगा नहीं साला…ओके, ओके…अच्छा ये साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा?” उस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. अब उनके इस वीडियो पर फैन्स के ढेरों रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “दिलजीत नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या, फ्लावर नहीं फायर है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत लोगों को जवाब दे दिया आज आपने.” ऐसे ढेरों कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.

Diljit Post Comment

यूजर्स के कमेंट

दिलजीत ने इसके अलावा सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ कॉन्सर्ट का एक और वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में लोग उनके लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं. फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दिलजीत भी स्टेज पर फायर अंदाज में दिख रहे हैं.

कब से चल रहा है दिलजीत दोसांझ का टूर

बहरहाल, दिलजीत का दिल-लुमिनाटी टूर 26 अक्टूबर से इंडिया में शुरू हुआ है. पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ था. उसके बाद उन्होंने कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और इंदौर भी इवेंट किए. वहीं चंडीगढ़ के बाद वो आगे मुंबई और गुवाहाटी में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक… – भारत संपर्क| ये 5 तरह की कोल्ड कॉफी पी हैं आपने? घर पर इस तरह बनाएं कैफे स्टाइल| चंद्रपुर में बनेगा 50 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल, चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्ट ने लिया निर्णय – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या थाईलैंड और कंबोडिया के बीच होगा सीजफायर? कल मलेशिया में होगी बैठक – भारत संपर्क| एनिमल छोड़िए…7 साल पहले ही थिएटर्स में रणबीर कपूर के नाम का आया था तूफान,… – भारत संपर्क